scorecardresearch

2022 Kawasaki Ninja 400 बाइक नए अवतार में कल होगी लॉन्च, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले नई 2022 कावासाकी Ninja 400 BS6 बाइक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ किया है.

कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले नई 2022 कावासाकी Ninja 400 BS6 बाइक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Kawasaki Ninja 400 BS6

ग्लोबल डेब्यू के कुछ दिनों बाद ही कंपनी इस बाइक को भारत में पेश करने जा रही है.

2022 Kawasaki Ninja 400 BS6: Kawasaki ने हाल ही में यूरोपीय बाजारों में Ninja 400 के Euro-5/BS6 कंप्लायंट वर्ज़न को अनवील किया है. अब ग्लोबल डेब्यू के कुछ दिनों बाद ही कंपनी इस बाइक को भारत में पेश करने जा रही है. नई 2022 कावासाकी Ninja 400 BS6 कल यानी 24 जून को भारत में लॉन्च होगी. कंपनी ने नई 2022 कावासाकी Ninja 400 BS6 बाइक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ किया है. इस बाइक की कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि इस जबरदस्त लुक वाले बाइक में क्या खास है.

Tata Nexon EV Fire: भारत की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, वीडियो वायरल, कंपनी ने दिया ये बयान

Advertisment

ढाई साल बाद अपडेटेड अवतार में होगी लॉन्च

Kawasaki Ninja 400 भारत में पहले दिसंबर 2019 तक बिक्री पर थी. हालांकि, अप्रैल 2020 में BS6 स्टैंडर्ड के लागू होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था. अब लगभग 2.5 साल के बाद इस बाइक को अपडेटेड अवतार में भारतीय बाजार में एक बार फिर लॉन्च किया जा रहा है.

2022 Bajaj Pulsar N160 बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 1.27 लाख रुपये, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

डिजाइन और इंजन

2022 Kawasaki Ninja 400 बाइक को वैश्विक बाजारों में नए लाइम ग्रीन में एबोनी और कार्बन ग्रे के साथ स्पार्क ब्लैक कलर स्कीम में अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है. भारत में भी इसे इसी अंदाज़ में पेश किए जाने की उम्मीद है. पावरट्रेन की बात करें तो यह मोटरसाइकिल 399cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, FI इंजन के साथ आती है.

publive-image

यह मोटर 10,000 RPM पर 44.3 bhp की पावर और 8000 RPM पर 37 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा और इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलेगा. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर होगा. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, बाइक को डुअल चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे.

(Shakti Nath Jha)

Kawasaki India Auto Industry Bike