/financial-express-hindi/media/post_banners/P5ne2wSUc1cT652Vl2dz.jpg)
2022 Kawasaki Versys 650: Kawasaki ने अपडेटेड Versys 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. नई 2022 Kawasaki Versys 650 को भारत में 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस स्पोर्ट्स बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, वहीं, इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू हो जाएगी. इस बाइक को कई कॉस्मेटिक अपडेट और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है. आइए जानते हैं कि इस बाइक की खासियत क्या है.
Kawasaki Versys 650: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो नई Kawasaki Versys 650 में एक शार्प फेयरिंग है जो Versys 1000 के समान है. इस बाइक के पिछले मॉडल में हैलोजन यूनिट्स दिए गए थे, जबकि इसमें नए ट्विन LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं. इस बाइक में अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स, फोर-स्टेप एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, 'कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल' (KTRC) - टू-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम समेत बहुत कुछ मिलता है.
2022 Mahindra Scorpio-N से उठा पर्दा, शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये, क्या है इसमें खास
Kawasaki Versys 650: इंजन
नई Kawasaki Versys 650 को दो कलर स्कीम में पेश किया गया है. जिसमें कैंडी लाइम ग्रीन और मैटेलिक फैंटम सिल्वर शामिल हैं. इस बाइक में 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन है जो 8,500 RPM पर 65 bhp की पावर और 7,000 RPM पर 61 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
2022 Kawasaki Versys 650 भारत में जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीज़र, क्या हैं इसकी खूबियां
Kawasaki Versys 650: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया TFT डिस्प्ले मिलता है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और इसमें डुअल-चैनल ABS भी मिलता है. नई Kawasaki Versys 650 बाइक का मुकाबला Triumph Tiger Sport 660, Suzuki V-Strom 650 XT जैसे बाइक्स से होगा.
(Shakti Nath Jha)