scorecardresearch

2022 Kawasaki Versys 650 भारत में जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीज़र, क्या हैं इसकी खूबियां

लॉन्च होने पर नई 2022 Kawasaki Versys 650 बाइक Triumph Tiger Sport 660 और Suzuki V-Strom 650 XT जैसे बाइक्स को टक्कर देगी.

लॉन्च होने पर नई 2022 Kawasaki Versys 650 बाइक Triumph Tiger Sport 660 और Suzuki V-Strom 650 XT जैसे बाइक्स को टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Kawasaki Versys 650

Kawasaki भारतीय बाजार में अपडेटेड Versys 650 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

2022 Kawasaki Versys 650: Kawasaki भारतीय बाजार में अपडेटेड Versys 650 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई 2022 Kawasaki Versys 650 को भारत में लॉन्च से पहले कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर आधिकारिक तौर पर टीज किया गया है. इस स्पोर्ट्स बाइक को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. आइए जानते हैं कि नई 2022 Kawasaki Versys 650 बाइक में आपको कौन से फीचर्स और खूबियां मिल सकती हैं.

Advertisment

2022 Maruti Suzuki Brezza में मिलेंगे कई बेहतरीन हाई-टेक फीचर्स, 30 जून को होगी लॉन्च, चेक डिटेल

2022 Kawasaki Versys 650: डिजाइन और इंजन

डिजाइन की बात करें तो नई Kawasaki Versys 650 में एक शार्प फेयरिंग मिलेगी जो Versys 1000 के समान होगी. इसके अलावा, बाइक में करेंट मॉडल पर हैलोजन यूनिट्स के बजाय नए ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स होंगे. इसमें अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स, नई कलर स्कीम और फोर-स्टेप एडजस्टेबल विंडस्क्रीन समेत कई शानदार फीचर्स मिलेंगे.

publive-image

नई Kawasaki Versys 650 में 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन होगा जो 8,500 RPM पर 65 bhp की पावर और 7,000 RPM पर 61 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा. इसमें टू लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम 'कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल' (KTRC) भी होगा.

Passion XTec: Hero ने आज लॉन्च की पैशन की नई बाइक, जानिए कितनी है कीमत और फीचर्स

2022 Kawasaki Versys 650: फीचर्स समेत अन्य डिटेल

publive-image

फीचर्स की बात करें तो नई 2022 Kawasaki Versys 650 बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलेगा और इसमें डुअल-चैनल ABS भी मिलेगा. लॉन्च होने पर नई 2022 Kawasaki Versys 650 बाइक Triumph Tiger Sport 660 और Suzuki V-Strom 650 XT जैसे बाइक्स को टक्कर देगी.

(Shakti Nath Jha)

Kawasaki India Kawasaki Versys 650 Bike