scorecardresearch

2022 Keeway K-Light 250V Cruiser बाइक भारत में लॉन्च, 5 ऐसी बातें जो इसे बनाती हैं खास

2022 Keeway K-Light 250V बाइक की शुरुआती शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपये है और यह क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में V-Twin इंजन वाली भारत की पहली क्रूजर बाइक है.

2022 Keeway K-Light 250V बाइक की शुरुआती शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपये है और यह क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में V-Twin इंजन वाली भारत की पहली क्रूजर बाइक है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Keeway K-Light 250V Cruiser

Keeway ने आज मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी 2022 Keeway K-Light 250V बाइक को लॉन्च कर दिया है.

2022 Keeway K-Light 250V Cruiser: हंगरी की दोपहिया बनाने वाली कंपनी Keeway ने आज मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी 2022 Keeway K-Light 250V बाइक को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपये है. यह क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में V-Twin इंजन वाली भारत की पहली क्रूजर बाइक है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 249 सीसी इंजन वाली क्रूजर बाइक की डिलीवरी जुलाई 2022 के मध्य से शुरू होगी. यहां हमने इस बाइक से जुड़ी 5 ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

Keeway K-Light 250V: डिजाइन और कलर ऑप्शन

publive-image
Advertisment

Keeway K-Light 250V में भारत में वर्तमान में बिक्री पर मौजूद अन्य 250cc बाइक की तुलना में एक यूनिक डिज़ाइन दिया गया है. फ्रंट की बात करें तो इसमें एक सर्कुलर एलईडी डीआरएल के साथ उंड-शेप का ऑल-एलईडी हेडलैम्प और टर्न इंडिकेटर्स के साथ हैंडलबार मिलता है. इस बाइक में आठ-स्पोक अलॉय व्हील, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्कूप्ड राइडर सीट, फॉरवर्ड-सेट फुटपेग, डुअल एग्जॉस्ट और एक एलईडी टेललैंप है. इसे तीन रंगों में पेश किया गया है- मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट डार्क ग्रे.

2022 Suzuki Katana: 13.61 लाख रुपये की बाइक हुई लॉन्च, आखिर इसमें ऐसा क्या है खास?

Keeway K-Light 250V: इंजन स्पेसिफिकेशन

publive-image

नए Keeway K-Light 250V क्रूजर में 249सीसी, वी-ट्विन, 4-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन है. यह भारत में पहला और वर्तमान में एकमात्र क्वार्टर-लीटर क्रूजर है जिसमें V-Twin इंजन मिलता है. यह मोटर 8,500 RPM पर 18.7 hp की पावर और 5,500 RPM पर 19 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बेल्ट ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा.

Keeway K-Light 250V: डायमेंशन और कैपिसिटी

डायमेंशनK-Light 250V
लंबाई2230 mm
चौड़ाई920 mm
ऊंचाई1090 mm
व्हीलबेस1530 mm
ग्राउंड क्लियरेंस160 mm
सीट हाइट 715 mm
कर्ब वेट179 kg
फ्यूल टैंक कैपिसिटी20 लीटर

Keeway K-Light 250V: हार्डवेयर और फीचर्स

publive-image

Keeway K-Light 250V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, क्रूजर को डुअल चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. यह बाइक 16 इंच के ट्यूबलेस टायरों पर चलती है, जिसमें सामने वाला 120/80-16 यूनिट का है जबकि पीछे वाला 140/70-16 का है. फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसे फ्यूल टैंक पर रखा गया है. इसमें गियर पोजीशन इंडिकेटर के सभी बेसिक ट्रिप-रिलेटेड इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले होते हैं.

Upcoming Cars in India in July 2022: Citroen C3 से Toyota Hyryder तक इस महीने लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, जानिए इनकी खूबियां

Keeway K-Light 250V: भारत में कीमत

publive-image

नए 2022 Keeway K-Light 250V की कीमत मैट ब्लू शेड के लिए 2.89 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके मैट डार्क ग्रे और मैट ब्लैक वेरिएंट की कीमत 2.99 लाख रुपये और 3.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसे कीवे इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर 10,000 रुपये की टोकन राशि देकर प्री-बुक कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी जुलाई के मध्य तक शुरू होने वाली है और इसे देश भर में बेनेली डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा.

(Article -Shakti Nath Jha)

Auto Industry Bike