/financial-express-hindi/media/post_banners/7NNjH1OD31P4eC7qzVvR.webp)
Keeway ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक SR 125 को लॉन्च कर दिया है.
2022 Keeway SR 125 launched in India: Keeway ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक SR 125 को लॉन्च कर दिया है. 2022 Keeway SR 125 बाइक को भारत में 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके लिए बुकिंग भी अब आधिकारिक तौर पर खुल गई है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या आप नजदीकी Keeway-Benelli डीलरशिप पर जाकर भी अपनी बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा. आइए जानते हैं कि इस बाइक में क्या खास है.
2022 Keeway SR 125: डिलीवरी, डिजाइन और कलर ऑप्शन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/TKPqjF1o8IyEowdsAGTP.webp)
Keeway SR 125 की टेस्ट राइड अक्टूबर के मध्य तक शुरू हो जाएगी. वहीं, डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू होगी. बता दें कि पांच महीने के भीतर SR 125 भारत में Keeway की सातवीं पेशकश है. SR 125 कंपनी की एंट्री-लेवल बाइक है और स्पोर्ट्स रेट्रो डिजाइन लैंग्वेज में है. इसे तीन कलर शेड्स में पेश किया जाएगा, जिसमें- ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी ब्लैक और ग्लॉसी रेड शामिल हैं.
2022 Keeway SR 125: इंजन
Keeway SR 125 बाइक में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 9,000 RPM पर 9.5 bhp और 7,500 RPM पर 8.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. मोटरसाइकिल में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक हैं.
कंपनी का बयान
/financial-express-hindi/media/post_attachments/DN2WpEuACV6BzVjt3Cnt.webp)
Keeway India के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास झाबख ने कहा, “मैं बिल्कुल नई Keeway SR 125 को लॉन्च करके खुश हूं. SR125 के साथ, हमारा लक्ष्य Keeway फैमिली में कस्टमर्स के लिए नई बाइक को पेश करना है. इसका सरल लेकिन आकर्षक, क्लासिक ओल्ड स्कूल डिज़ाइन, बढ़िया प्रदर्शन निश्चित रूप से उन लोगों के साथ बेहतर है जो एक सरल लेकिन सुखद राइडिंग एक्सपीरियंस की तलाश में हैं.”
(Article:Shakti Nath Jha)