scorecardresearch

2022 Kia Seltos Facelift से उठा पर्दा, नए अंदाज़ और अपडेटेड फीचर्स के साथ भारत में जल्द होगी पेश

नई 2022 Kia Seltos Facelift का मुकाबला Hyundai Creta, Skoda Kushaq जैसी गाड़ियों से होगा.

नई 2022 Kia Seltos Facelift का मुकाबला Hyundai Creta, Skoda Kushaq जैसी गाड़ियों से होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Kia Seltos Facelift

Kia ने अपनी पॉपुलर SUV Seltos के अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठा दिया है.

2022 Kia Seltos Facelift: दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी Kia ने अपनी पॉपुलर SUV Seltos के अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठा दिया है. इसे फिलहाल ऑफिशियल इमेज के ज़रिए डिजिटल माध्यम से पेश किया गया है. नई 2022 किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को कोरिया में 2022 बुसान इंटरनेशनल मोटर शो में ग्लोबली पेश किया जाएगा, जो कि 14 जुलाई से 24 जुलाई तक होने वाला है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. उम्मीद है कि इसे भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

2022 TVS Radeon बाइक लॉन्च, सिर्फ 59,925 रुपये में मिलेंगे रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर समेत ढेर सारे फीचर्स

2022 Kia Seltos Facelift: फीचर्स समेत अन्य डिटेल

Advertisment
publive-image

नई किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को नए एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल के साथ अपडेटेड स्टाइल में पेश किया गया है. बंपर में कट और क्रीज हैं और साथ ही इसमें एक नई स्किड प्लेट भी है. एसयूवी के साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं जबकि पीछे की तरफ इसमें रिवाइज्ड एलईडी टेललैंप और मस्कुलर स्किड प्लेट है. चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग भी है.

publive-image

अंदर की तरफ, डैशबोर्ड का लेआउट प्री-लिफ्ट मॉडल के समान है, हालांकि इसमें कुछ मामूली अपडेट किए गए हैं. कनेक्टेड स्क्रीन अभी भी 10.25-इंच यूनिट्स हैं लेकिन वे अब शेप में थोड़ी कर्व्ड हैं. इसके अलावा, इसमें एक रोटरी डायल गियर लीवर मिलता है और इसमें ADAS भी होने की संभावना है. पावरट्रेन ऑप्शन को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा.

Brezza new version launched: Maruti की ब्रेजा का नया वर्जन लॉन्च, चेक करें प्राइस और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स

2022 Kia Seltos Facelift: इंजन

publive-image

इसमें पहले की तरह, 113 bhp 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 138 bhp 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 113 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता रहेगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, आईवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड एटी शामिल होंगे. नई किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसका मुकाबला Hyundai Creta, Skoda Kushaq जैसी गाड़ियों से होगा.

(Shakti Nath Jha)

Auto Industry Kia India Kia Seltos