scorecardresearch

2022 KTM 390 एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल

2022 KTM 390 Adventure बाइक को भारत में 3.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है.

2022 KTM 390 Adventure बाइक को भारत में 3.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2022 KTM 390 Adventure launched

KTM ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक 2022 KTM 390 Adventure को आज फाइनली लॉन्च कर दिया है.

2022 KTM 390 Adventure : KTM ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक 2022 KTM 390 Adventure को आज फाइनली लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को भारत में 3.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके लिए बुकिंग भी अब शुरू हो गई है. इस बाइक में कुछ अहम बदलावों के साथ पेश किया गया है, जिसमें दो नए कलर स्कीम, ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए नए राइडिंग मोड समेत बहुत कुछ शामिल हैं.

2022 Audi A8 L लग्जरी सेडान की बुकिंग आज से शुरू, रिक्लाइनर और फुट मसाजर जैसे बेहतरीन फीचर्स से होगी लैस

Advertisment

किए गए हैं ये बदलाव

publive-image

एस्थेटिक अपडेट्स की बात करें तो बाइक का डिज़ाइन पहले जैसा ही है, इसमें दो नए कलर शेड्स मिलते हैं, जिसमें शामिल हैं- केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू और डार्क गैल्वानो ब्लैक. अपडेटेड KTM 390 एडवेंचर में नए कास्ट अलॉय व्हील दिए गए हैं. मैकेनिकल की बात करें तो नए KTM 390 एडवेंचर में वही 373.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, DOHC इंजन है जो 43 hp की अधिकतम पावर और 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल (MTC) के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है.

2022 Honda City Hybrid e:HEV भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 19.49 लाख रुपये, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

publive-image

कंपनी ने इस बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स को अपडेट किया है और अब इसे ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए दो राइडिंग मोड मिलते हैं, स्ट्रीट और ऑफ-रोड. ऑफ-रोड मोड इस एडवेंचर बाइक को एक हद तक रियर-व्हील स्लिप देता है, ताकि गीले रास्ते में भी इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके. बाइक के कुछ अन्य फीचर्स में 5.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर, कॉर्नरिंग ABS शामिल हैं.

(Shakti Nath Jha)

Ktm Ktm 390 Adventure Ktm India Bike