/financial-express-hindi/media/post_banners/XJtSN4cIhCVIFuxrQ2TP.jpg)
KTM India अपनी नई बाइक न्यू-जनरेशन RC 390 को देश में लॉन्च करने की तैयारी में है.
2022 KTM RC 390: KTM India अपनी नई बाइक न्यू-जनरेशन RC 390 को देश में लॉन्च करने की तैयारी में है. 2022 KTM RC 390 बाइक को पिछले साल अगस्त में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था. इसे दिसंबर 2021 में भारत में लॉन्च किए जाने की योजना थी, लेकिन इसमें देरी हो गई. अब इसे फाइनली भारत में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्चिंग से पहले KTM की ऑफिशियल वेबसाइट पर न्यू-जेनरेशन RC 390 बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.
2022 KTM 390 एडवेंचर बाइक में क्या है खास, 5 ऐसी खूबियां जो इसे बनाती है शानदार
कीमत और डिजाइन
KTM की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, न्यू-जनरेशन की RC 390 की कीमत 3.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. RC 390 के पुराने मॉडल की कीमत 2.78 लाख रुपये थी. इस तरह, नए मॉडल की कीमत 36 हजार रुपये ज्यादा है. हालांकि, इसमें कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट के साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं. डिजाइन की बात करें तो नई केटीएम आरसी 390 बाइक में पूराने मॉडल की तुलना में कई अहम बदलाव किए गए हैं.
इस बाइक में हेडलैंप के लिए एक नया लेआउट दिया गया है, जिसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक सिंगल ऑल-एलईडी यूनिट है जो डीआरएल के रूप में भी डबल है. इसमें एक नया visor भी मिलता है. 2022 केटीएम आरसी 390 की री- डिज़ाइन की गई बॉडीवर्क और चंकी फेयरिंग बाइक की ओवरऑल स्पोर्टी अपील को बढ़ाती है.
इंजन और फीचर्स
न्यू-जेनरेशन RC 390 में वही 373.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा जो 43 hp की पावर और 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें केटीएम के सुपरमोटो एबीएस, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और एक ऑप्शनल बाइ-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स के साथ एक नया ब्लूटूथ-इनेबल टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा.
(Shakti Nath Jha)