scorecardresearch

2022 KTM RC 390 बाइक के बढ़े दाम, खरीदने से पहले देख लें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

नई 2022 KTM RC 390 की कीमत में 2,148 रुपये का इजाफा किया गया है.

नई 2022 KTM RC 390 की कीमत में 2,148 रुपये का इजाफा किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 KTM RC 390, 2022 KTM RC 390 price

KTM India ने हाल ही में देश में अपनी नई बाइक RC 390 को लॉन्च किया है.

2022 KTM RC 390: KTM India ने कुछ समय पहले ही देश में अपनी नई बाइक RC 390 को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 3.14 लाख रुपये रखी गई थी. नई RC 390 अपने पुराने मॉडल की तुलना में 36,000 रुपये अधिक महंगी थी. अब आधिकारिक लॉन्च के तीन महीनों में कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. RC 390 की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, कीमतों में ज्यादा इजाफा नहीं किया गया है. यहां हमने 2022 KTM RC 390 की नई और पुरानी कीमतों की जानकारी दी है.

Maruti Suzuki Ertiga में जोड़े गए नए सेफ्टी फीचर्स, लेकिन कीमतों में भी हुआ इजाफा, चेक लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

2022 KTM RC 390: नई और पुरानी कीमत

Advertisment
मॉडलनई कीमतपुरानी कीमतअंतर
KTM RC 3903.16 लाख रुपये3.14 लाख रुपये 2,148 रुपये

यहां आप देख सकते हैं कि नई 2022 KTM RC 390 की कीमत में 2,148 रुपये का इजाफा किया गया है. अब इसकी कीमत 3.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. मामूली बढ़ोतरी के अलावा, इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2022 KTM RC 390 में पुराने मॉडल की तुलना में कुछ नए फीचर्स के साथ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट मिलते हैं.

2022 KTM RC 390: डिजाइन

publive-image

डिजाइन की बात करें तो बाइक में काफी बदलाव किया गया है. फ्रंट में हेडलैंप के लिए एक नया लेआउट दिया गया है, जिसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ सिंगल ऑल-एलईडी यूनिट है. बाइक को पहले से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हुए कंपनी ने इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, लीन एंगल सेंसेटिव कॉर्नरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और सुपर मोटो जैसे फीचर्स को जोड़ा है.

Top Upcoming Cars in August 2022: अगले महीने Maruti Alto से Mahindra SUV तक ये कारें होंगी लॉन्च, जानिए इनकी खासियत

इंजन और फीचर्स

नई KTM RC 390 में 373.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 42.9 bhp और 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें एक नया ब्लूटूथ-इनेबल्ड टीएफटी डिस्प्ले और केटीएम के सुपरमोटो एबीएस, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक ऑप्शन बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स मिलते हैं.

(Article: Shakti Nath Jha)

Ktm India Ktm Rc 390 Bike