/financial-express-hindi/media/post_banners/3dOM2s5NDeFLHx5Vou00.jpg)
KTM India ने हाल ही में देश में अपनी नई बाइक RC 390 को लॉन्च किया है.
2022 KTM RC 390: KTM India ने कुछ समय पहले ही देश में अपनी नई बाइक RC 390 को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 3.14 लाख रुपये रखी गई थी. नई RC 390 अपने पुराने मॉडल की तुलना में 36,000 रुपये अधिक महंगी थी. अब आधिकारिक लॉन्च के तीन महीनों में कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. RC 390 की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, कीमतों में ज्यादा इजाफा नहीं किया गया है. यहां हमने 2022 KTM RC 390 की नई और पुरानी कीमतों की जानकारी दी है.
2022 KTM RC 390: नई और पुरानी कीमत
मॉडल | नई कीमत | पुरानी कीमत | अंतर |
KTM RC 390 | 3.16 लाख रुपये | 3.14 लाख रुपये | 2,148 रुपये |
यहां आप देख सकते हैं कि नई 2022 KTM RC 390 की कीमत में 2,148 रुपये का इजाफा किया गया है. अब इसकी कीमत 3.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. मामूली बढ़ोतरी के अलावा, इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2022 KTM RC 390 में पुराने मॉडल की तुलना में कुछ नए फीचर्स के साथ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट मिलते हैं.
2022 KTM RC 390: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो बाइक में काफी बदलाव किया गया है. फ्रंट में हेडलैंप के लिए एक नया लेआउट दिया गया है, जिसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ सिंगल ऑल-एलईडी यूनिट है. बाइक को पहले से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हुए कंपनी ने इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, लीन एंगल सेंसेटिव कॉर्नरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और सुपर मोटो जैसे फीचर्स को जोड़ा है.
इंजन और फीचर्स
नई KTM RC 390 में 373.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 42.9 bhp और 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें एक नया ब्लूटूथ-इनेबल्ड टीएफटी डिस्प्ले और केटीएम के सुपरमोटो एबीएस, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक ऑप्शन बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स मिलते हैं.
(Article: Shakti Nath Jha)