scorecardresearch

2022 Mahindra Alturas G4 2WD हाई भारत में लॉन्च, कीमत 30.68 लाख रुपये, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Mahindra Alturas G4 में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड सीटें और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Mahindra Alturas G4 में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड सीटें और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Mahindra Alturas G4 2WD High

2022 Mahindra Alturas G4 2WD High: Mahindra ने अपनी फ्लैगशिप SUV Alturas G4 के वैरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है. इस एसयूवी के बेस 2WD और टॉप-स्पेक 4WD वेरिएंट को बंद कर दिया गया है. वहीं, कंपनी ने एक नया 2WD हाई वेरिएंट पेश किया है, जिसमें 4WD मॉडल के समान फीचर्स हैं. नए 2022 Mahindra Alturas G4 2WD हाई वेरिएंट की कीमत 30.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

2022 Tata Punch Camo Edition में क्या है खास? जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक तमाम खूबियां

2022 Mahindra Alturas G4 2WD High: किए गए हैं ये बदलाव

Advertisment
publive-image

बदलावों की बात करें तो नए Alturas G4 2WD हाई वैरिएंट में वे सभी फीचर्स मिलते हैं जो पहले केवल रेंज-टॉपिंग 4WD मॉडल के साथ पेश किए गए थे. उदाहरण के लिए, SUV के एकमात्र 2WD हाई वैरिएंट में अब रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट और स्टैंडर्ड के रूप में पावर्ड टेलगेट मिलता है.

2022 Mahindra Alturas G4 2WD High: मिलेंगे ये फीचर्स

Mahindra Alturas G4 में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड सीटें, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिसेंट कंट्रोल समेत बहुत कुछ मिलता है.

Top 3 upcoming electric cars: 10 लाख के बजट में आ रही हैं ये 3 इलेक्ट्रिक कारें, तस्वीरों में देखिए Tiago EV, MG और Citroen C3 EV की खूबियां

2022 Mahindra Alturas G4 2WD High: इंजन

publive-image

मैकेनिकली Mahindra Alturas G4 पहले की तरह ही बनी हुई है. यह अभी भी BS6 कंप्लायंस 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 178 bhp और 420 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन एक 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसे Mercedes-Benz से लिया गया है और इसे RWD ड्राइवट्रेन मिलता है. Mahindra Alturas G4 का मुकाबला Toyota Fortuner, MG Gloster जैसी गाड़ियों से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Mahindra Mahindra Mahindra