/financial-express-hindi/media/post_banners/4uWmrcfOKQgVIsvEVUCK.jpg)
Mahindra ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि नई स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) 12 अगस्त को पेश होगी.
2022 Mahindra Scorpio Classic: Mahindra ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि नई स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) 12 अगस्त को पेश होगी. Mahindra Scorpio Classic पुराने जनरेशन वाली Scorpio का फेसलिफ़्टेड वर्ज़न है. इसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा और हाल ही में लॉन्च किए गए Mahindra Scorpio-N के साथ बेचा जाएगा. आइए जानते हैं कि नई Mahindra Scorpio Classic में कौन से फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
2022 Hyundai Tucson भारत में कल होगी लॉन्च, संभावित कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल
Mahindra Scorpio Classic: डिजाइन और फीचर्स
अपने आधिकारिक डेब्यू से पहले, नई स्कॉर्पियो क्लासिक डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है. डिजाइन की बात करें तो पूराने मॉडल की तुलना में स्कॉर्पियो क्लासिक में मामूली बदलाव किए जाएंगे. फ्रंट में इसमें 6 वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ एक नया ब्लैक-आउट ग्रिल और बीच में महिंद्रा के नए 'ट्विन पीक्स' लोगो मिलेंगे.
इस मिड-साइज़ SUV में नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ री-स्टाइल बंपर और फॉग लैंप असेंबली भी मिलेगी. इसके रियर प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं होगा. अंदर की तरफ, नई स्कॉर्पियो क्लासिक में डैशबोर्ड पर पियानो ब्लैक इंसर्ट और सेंट्रल कंसोल पर डार्क वुडन फिनिश मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड-बेस्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए टच-सेंसटिव कंट्रोल समेत बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है.
Motorola का बजट स्मार्टफोन Moto G32 लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
Mahindra Scorpio Classic: इंजन समेत अन्य डिटेल
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में वही 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन होगा जो पिछले मॉडल में भी है. यह 136 बीएचपी और 319 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा और इसे RWD सेट-अप के साथ पेश किया जाएगा. इसमें री-ट्यून सस्पेंशन भी मिलेगा. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत तक होने की उम्मीद है.
(Article: Shakti Nath Jha)