scorecardresearch

2022 Mahindra Thar की कीमतें फिर बढ़ीं, 29 हजार रुपये का इजाफा, चेक करें प्राइस लिस्ट

Mahindra Thar Price Hike: महिंद्रा थार की कीमत 29 हजार रुपये तक बढ़ी है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की नई कीमतें 13.59 से 15.82 लाख रुपये तक हैं.

Mahindra Thar Price Hike: महिंद्रा थार की कीमत 29 हजार रुपये तक बढ़ी है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की नई कीमतें 13.59 से 15.82 लाख रुपये तक हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Mahindra Thar price hiked

SUV बनाने वाली दिग्गज कंपनी Mahindra ने अपनी पॉपुलर गाड़ी Thar और XUV700 की कीमतों में इजाफा किया है.

2022 Mahindra Thar price hiked: SUV बनाने वाली दिग्गज कंपनी Mahindra ने अपनी पॉपुलर गाड़ी Thar और XUV700 की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा किया है. जहां Mahindra XUV700 की कीमत में 37,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं Thar की कीमतों में 29,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है. यहां हमने 2022 Mahindra Thar की नई और पुरानी कीमतों की पूरी जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि अब आपको इस गाड़ी के अलग-अलग वैरिएंट्स के लिए कितनी रकम देनी होगी.

publive-image
Advertisment

2022 Mahindra XUV700 के एक बार फिर बढ़े दाम, चेक करें नई और पुरानी कीमतों में अब कितना है अंतर

2022 Mahindra Thar: नई और पुरानी कीमतें

पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत-

पेट्रोल वैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतकीमत में अंतर
AX (O)Rs 13.53 lakhRs 13.59 lakhRs 6,000
LX Hard TopRs 14.22 lakhRs 14.28 lakhRs 6,000
LX AT Soft TopRs 15.67 lakhRs 15.73 lakhRs 6,000
LX AT Hard TopRs 15.76 lakhRs 15.82 lakhRs 6,000

डीजल वैरिएंट्स की कीमत-

डीजल वैरिएंट्सपुरानी कीमतनई कीमतकीमत में अंतर
AX (O) Soft TopRs 13.89 lakhRs 14.16 lakhRs 27,000
AX (O) Hard TopRs 13.93 lakhRs 14.21 lakhRs 28,000
LX Soft TopRs 14.49 lakhRs 14.77 lakhRs 28,000
LX Hard TopRs 14.58 lakhRs 14.87 lakhRs 29,000
LX AT Soft TopRs 15.94 lakhRs 16.20 lakhRs 26,000
LX AT Hard TopRs 16.03 lakhRs 16.29 lakhRs 26,000

आप यहां टेबल में देख सकते हैं कि महिंद्रा थार की कीमत में 29 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की संशोधित कीमतें 13.59 लाख रुपये से लेकर 15.82 लाख रुपये तक हैं. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 13.96 लाख रुपये से 24.95 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Honda भारत में बंद करेगी डीजल कारों का प्रोडक्शन, कंपनी के सीईओ ने दिये संकेत

इस गाड़ी में क्या है खास

publive-image

बता दें कि साल 2022 में इस गाड़ी की कीमत में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. इसके पहले जनवरी और अप्रैल में भी कीमतों में इजाफा किया गया था. Mahindra Thar को भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया जाता है. इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी और 4X4 क्षमताओं के साथ 6-स्पीड एटी शामिल हैं.

(Article: Shakti Nath Jha)

Mahindra Thar Mahindra Mahindra