scorecardresearch

2022 Mahindra XUV700 के एक बार फिर बढ़े दाम, चेक करें नई और पुरानी कीमतों में अब कितना है अंतर

XUV700 की कीमत में 37,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. Mahindra XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट की संशोधित कीमतें 13.45 लाख रुपये से लेकर 23.10 लाख रुपये तक हैं.

XUV700 की कीमत में 37,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. Mahindra XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट की संशोधित कीमतें 13.45 लाख रुपये से लेकर 23.10 लाख रुपये तक हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Mahindra XUV700

Mahindra ने नई XUV700 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था.

2022 Mahindra XUV700 SUV price hiked: SUV बनाने वाली दिग्गज कंपनी Mahindra ने नई XUV700 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था. Mahindra XUV700 को भारतीय ग्राहकों ने बेहद पसंद किया है. इस गाड़ी के लिए वर्तमान में 16 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. कंपनी ने अब साल 2022 में तीसरी बार इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की है. इसके पहले कंपनी ने जनवरी और अप्रैल में इसकी कीमतों में इजाफा किया था. आइए जानते हैं कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है और प्राइस हाइक के बाद इसकी पुरानी और नई कीमतों में कितना अंतर है.

publive-image
Advertisment

Mercedes-Benz EQS 580 के लिए बुकिंग शुरू, भारत में 30 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें खूबियां

2022 Mahindra XUV700: नई और पुरानी कीमतें

पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें-

पेट्रोल वैरिएंटOld PriceNew PriceDifference
MX13.18 लाख रुपये13.45 लाख रुपये27,000 रुपये
AX315.28 लाख रुपये15.50 लाख रुपये22,000 रुपये
AX3 AT16.84 लाख रुपये17.20 लाख रुपये36,000 रुपये
AX516.55 लाख रुपये16.79 लाख रुपये24,000 रुपये
AX5 7-seater17.19 लाख रुपये17.44 लाख रुपये25,000 रुपये
AX5 AT18.29 लाख रुपये18.54 लाख रुपये25,000 रुपये
AX719.21 लाख रुपये19.44 लाख रुपये23,000 रुपये
AX7 AT20.95 लाख रुपये21.19 लाख रुपये24,000 रुपये
AX7 L22.75 लाख रुपये23.10 लाख रुपये35,000 रुपये

डीजल वैरिएंट की कीमत-

Diesel VariantsOld PriceNew PriceDifference
MX13.70 लाख रुपये13.96 लाख रुपये26,000 रुपये
AX315.80 लाख रुपये16.00 लाख रुपये20,000 रुपये
AX3 7-seater15.80 लाख रुपये16.80 लाख रुपये27,000 रुपये
AX3 AT17.58 लाख रुपये17.91 लाख रुपये33,000 रुपये
AX517.20 लाख रुपये17.44 लाख रुपये33,000 रुपये
AX5 7-seater17.84 लाख रुपये18.09 लाख रुपये25,000 रुपये
AX5 AT18.92 लाख रुपये19.24 लाख रुपये32,000 रुपये
AX5 7-seater AT19.56 लाख रुपये19.84 लाख रुपये28,000 रुपये
AX719.86 लाख रुपये20.14 लाख रुपये28,000 रुपये
AX7 AT21.58 लाख रुपये21.84 लाख रुपये26,000 रुपये
AX7 L22 लाख रुपये21.66 लाख रुपये34,000 रुपये
AX7 L AT23.40 लाख रुपये23.70 लाख रुपये30,000 रुपये
AX7 AWD AT22.98 लाख रुपये23.24 लाख रुपये26,000 रुपये
AX7 L AWD AT24.58 लाख रुपये24.95 लाख रुपये37,000 रुपये

आप ऊपर की टेबल में देख सकते हैं, XUV700 की कीमत में 37,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. Mahindra XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट की संशोधित कीमतें 13.45 लाख रुपये से लेकर 23.10 लाख रुपये तक हैं. दूसरी ओर, एसयूवी के डीजल वेरिएंट की कीमत 13.96 लाख रुपये से 24.95 लाख रुपये तक है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Multibagger Stock: 5 साल में 1 लाख के बन गए 12 लाख, इस केमिकल स्टॉक ने दिया 1118% रिटर्न

2022 Mahindra XUV700: इंजन समेत अन्य डिटेल

publive-image

Mahindra XUV700 को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. पहला 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर है और इसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन भी मिलता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में ऑप्शनल AWD के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है. XUV700 का मुकाबला Hyundai Alcazar और Tata Safari जैसी गाड़ियों से है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Mahindra Xuv700 Mahindra Mahindra Auto Industry