scorecardresearch

2022 Maruti Alto K10 Vs S-Presso: किस कार को खरीदना है फायदे का सौदा? कीमत से फीचर्स तक की तुलना

नई ऑल्टो K10 और S-Presso के बेस मॉडल की कीमतों में लगभग 25 हजार रुपये का अंतर है. नई ऑल्टो K10 के बेस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये है. वहीं, S-Presso के बेस मॉडल की कीमत 4.25 लाख रुपये है.

नई ऑल्टो K10 और S-Presso के बेस मॉडल की कीमतों में लगभग 25 हजार रुपये का अंतर है. नई ऑल्टो K10 के बेस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये है. वहीं, S-Presso के बेस मॉडल की कीमत 4.25 लाख रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Maruti Alto K10 Vs S-Presso

कार बनाने वाली भारत की दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी नई कार 2022 Maruti Suzuki Alto K10 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है.

2022 Maruti Alto K10 Vs Maruti Suzuki S-Presso: कार बनाने वाली भारत की दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी नई कार 2022 Maruti Suzuki Alto K10 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है. मारुति सुजुकी की एंट्री-लेवल सेगमेंट में पकड़ मजबूत होती जा रही है. नई Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं, कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपडेटेड एस-प्रेसो (S-Presso) को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि नई S-Presso पहले के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी. हमने यहां इन दोनों कारों की तुलना की है. आइए जानते हैं कि इनमें से कौन सी कार बेहतर है.

2022 Maruti Suzuki S-Presso नए फीचर्स के साथ लॉन्च, देती है 25.30 kmpl का जबरदस्त माइलेज

Advertisment

Alto K10 Vs S-Presso: कीमत की तुलना

publive-image

नई ऑल्टो K10 और S-Presso के बेस मॉडल की कीमतों में लगभग 25 हजार रुपये का अंतर है. नई ऑल्टो K10 के बेस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये है. वहीं, S-Presso के बेस मॉडल की कीमत 4.25 लाख रुपये है. हालांकि, जैसे-जैसे हम वैरिएंट लिस्ट में ऊपर जाते हैं, दोनों कारों की कीमतों का अंतर कम होता जाता है.

Maruti Alto K10 के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत-

वैरिएंटMTAGS
STD3.99 लाख रुपये
LXi4.82 लाख रुपये
VXi4.99 लाख रुपये 5.49 लाख रुपये
VXi+5.33 लाख रुपये5.83 लाख रुपये

Maruti Suzuki S-Presso के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत-

वैरिएंटMTAGS
STD4.25 लाख रुपये
LXi4.95 लाख रुपये
VXi5.15 लाख रुपये5.65 लाख रुपये
VXi+5.49 लाख रुपये5.99 लाख रुपये

Alto K10 Vs S-Presso: डायमेंशन की तुलना

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कार Alto K10 की तुलना में लंबा, चौड़ा और ऊंचा है और इसमें ज्यादा स्पेस भी मिलता है. इसका मतलब है कि आप 25 हजार रुपये ज्यादा देकर बड़ी और ज्यादा स्पेस वाली कार खरीद सकते हैं.

Alto K10S-Presso
लंबाई3530 mm3565
चौड़ाई1490 mm1520 
ऊंचाई1520 mm1567
व्हीलबेस2380 mm2380
बूटस्पेस214 लीटर240 लीटर

Alto K10 Vs S-Presso: इंजन की तुलना

दोनों व्हीकल 1.0-लीटर के-सीरीज़ इंजन के साथ आते हैं जो लगभग समान पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं. दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट विकल्प के साथ पेश किया गया है.

Alto K10S-Presso
डिसप्लेसमेंट998 cc998 cc
पावर66bhp66bhp
टार्क89Nm89Nm
गियरबॉक्स5MT/5AT5MT/5AT
माइलेज23.9kmpl

2022 Maruti Suzuki Alto K10 भारत में लॉन्च, 24.9 kmpl माइलेज का दावा, क्या है अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत

Alto K10 Vs S-Presso: फीचर्स की तुलना

publive-image

Maruti Alto K10 और Maruti Suzuki S-Presso फीचर्स के मामले में भी काफी समान हैं. ऑल्टो की तरह, एस-प्रेसो के बेस वेरिएंट में एसी या पावर स्टीयरिंग नहीं मिलता है और यह केवल टॉप VXi+ वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. सेफ्टी की बात करें तो दोनों में डुअल एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलते हैं.

(Article: Arushi Rawat)

Maruti Suzuki Maruti Suzuki Alto Maruti Suzuki S Presso