/financial-express-hindi/media/post_banners/MHT7LNIKB1BYq7AkuhNR.jpg)
मारुति सुजुकी नई जनरेशन की पॉपुलर एंट्री लेवल हैचबैक कार Maruti Alto को जल्द ही लॉन्च कर सकती है.
2022 Maruti Suzuki Alto: देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी नई जनरेशन की पॉपुलर एंट्री लेवल हैचबैक कार 2022 Maruti Suzuki Alto को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. कंपनी नए जमाने के खरीदारों को लुभाने के लिए बैक-टू-बैक नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है. मारुति जल्द ही भारत में दो नई कारें लॉन्च करेगी, जिसमें फ्लैगशिप SUV ग्रैंड विटारा और एंट्री-लेवल हैचबैक Alto शामिल हैं. आधिकारिक डेब्यू से पहले नई 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो को TVC शूट के दौरान पहली बार बिना ढके देखा गया है.
2022 Hyundai Tucson के लिए प्री-बुकिंग शुरू, टोकन अमाउंट 50 हजार रुपये, 4 अगस्त को होगी लॉन्च
2022 Maruti Suzuki Alto में क्या है खास
नई 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो मौजूदा मॉडल से डायमेंशनल रूप से बड़ी होगी. इसके अलावा, यह कंपनी के मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा. कॉस्मेटिक अपील के मामले में यह वर्तमान सेलेरियो के डिजाइन से इंस्पायर्ड है. इस एंट्री-लेवल हैचबैक में हैलोजन हेडलैम्प्स, स्मूद बॉडी लाइन्स, व्हील कैप के साथ स्टील रिम्स मिलेंगे.
2022 Maruti Suzuki S-Presso नए फीचर्स के साथ लॉन्च, देती है 25.30 kmpl का जबरदस्त माइलेज
2022 Maruti Suzuki Alto: इंजन
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो में वही 800cc पेट्रोल इंजन होने की संभावना है जो 47 bhp और 69 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है. इसमें एक अपडेटेड K-Series 1.0-लीटर इंजन भी मिलेगा जो नए S-Presso में भी है. यह मोटर 65.7 bhp की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT (AGS) के साथ जोड़े जाने की संभावना है. नए ऑल्टो के हायर वेरिएंट में K10 सफिक्स मिलने की उम्मीद है और यह काफी फीचर लोडेड होगा.
कब होगी लॉन्च
नई 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो के त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है. इसका मुकाबला Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso जैसी गाड़ियों से होगा.
(Article: Shakti Nath Jha)