/financial-express-hindi/media/post_banners/EegDCDJZm1KjCJQmDU11.webp)
कार बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल जून में नई जनरेशन की Brezza को लॉन्च किया था.
2022 Maruti Suzuki Brezza: कार बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल जून में नई जनरेशन की Brezza को लॉन्च किया था. इसके लिए बुकिंग 20 जून से शुरू हुई थी, वहीं इसकी आधिकारिक कीमतों की घोषणा 30 जून को की गई थी. नई 2022 मारुति सुजुकी Brezza को इसके आधिकारिक लॉन्च के दो महीनों के भीतर 1 लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
Maruti Suzuki Baleno Cross: आ रही है मारुति की नई कार, 2023 ऑटो एक्सपो में उठ सकता है पर्दा
पांच महीने का है वेटिंग पीरियड
बता दें कि नई जनरेशन की Brezza को पहले दिन ही 4,400 बुकिंग मिली थी. वहीं, इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले आठ दिनों में 45,000 से अधिक प्री-बुकिंग हुई थी. नई मारुति सुजुकी Brezza के लिए वैरिएंट और ग्राहक के स्थान के आधार पर पांच महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इसमें एक प्रमुख कॉस्मेटिक ओवरहाल, नए हाई-टेक फीचर्स और अपडेटेड पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं.
2022 Maruti Suzuki Brezza: इंजन समेत अन्य डिटेल
/financial-express-hindi/media/post_attachments/n1VYXMxQXXjWeDDPDEZI.webp)
2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो XL6 और Ertiga में भी है. यह मोटर 101 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ जोड़ा गया है. इसका मुकाबला Kia Sonet, Hyundai Venue और Tata Nexon जैसी गाड़ियों से है.
2022 Maruti Suzuki Brezza: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई जनरेशन की ब्रेज़ा में एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. SUV की कुछ अन्य हाई-टेक फीचर्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ, Arkamys साउंड सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), छह एयरबैग, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ESP, हिल होल्ड असिस्ट समेत बहुत कुछ शामिल हैं.
(Article: Shakti Nath Jha)