scorecardresearch

Maruti की नई Grand Vitara की लीक हुई कीमतें, फेस्टिव सीजन में होंगी लॉन्च, चेक करें प्राइस और फीचर्स की डिटेल्स

Maruti Suzuki New Grand Vitara: मारुति सुजुकी इस त्यौहारी सीजन में ग्रैंड विटारा के नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के हवाले से इनकी कीमतों के बारे में डिटेल्स हासिल हुई हैं.

Maruti Suzuki New Grand Vitara: मारुति सुजुकी इस त्यौहारी सीजन में ग्रैंड विटारा के नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के हवाले से इनकी कीमतों के बारे में डिटेल्स हासिल हुई हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki logo

The view from Masahiko Nagao, Suzuki's senior managing executive officer, echoes the bullish outlook of other Japanese automakers, even though inflation and higher interest rates are fuelling uncertainty about the world economy.

Maruti Suzuki New Grand Vitara: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस त्यौहारी सीजन में ग्रैंड विटारा के नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के हवाले से फाइनेंशियल एक्सप्रेस को सूत्रों के हवाले से मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा के सभी वैरिएंट्स के कीमतों की जानकारी हासिल हुई है. इनकी कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी. कंपनी पांच माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट्स और दो स्ट्रांग हाइब्रिड ट्रिम ऑफर करेगी और इन्हें सितंबर में लॉन्च किया जाएगा.

ITR Filing Deadline: आईटीआर भरने की डेडलाइन में कोई राहत नहीं, सरकार ने अब तक नहीं दिया ऐसा कोई संकेत

Advertisment

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के 2022 मॉडल में सात वैरिएंट्स पेश करेगी. ये वैरिएंट्स मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रिम दोनों में उपलब्ध होंगे. विभिन्न सूत्रों के हवाले से इनकी कीमतों को लेकर जो जानकारी हासिल हुई है, उसके बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है-

वैरिएंट मैनुअल ट्रिमऑटोमैटिक ट्रिम
सिग्मा 9.50 लाख रुपये
डेल्टा11 लाख रुपये12.50 लाख रुपये
जीटा 12 लाख रुपये13.50 लाख रुपये
अल्फा 13.50 लाख रुपये15 लाख रुपये
अल्फा एडब्ल्यूडी 15.50 लाख रुपये
मारुति सुजुकी के 2022 ग्रैंड विटारा माइल्ड हाइब्रिड की कीमतें


वैरिएंट
प्राइस
जीटा प्लस17 लाख रुपये
अल्फा प्लस 18 लाख रुपये
मारुति सुजुकी के 2022 ग्रैंड विटारा स्ट्रांग हाइब्रिड की कीमतें


क्या होगी खासियतें?

  • मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा दो इंजन वैरिएंट्स- माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड में उपलब्ध होगी. 1.5 लीटर वाला माइल्ड हाइब्रिड अधिकतम 101 बीएचपी (ब्रेक हॉर्स पॉवर) का पॉवर और 136 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक है.
  • वहीं दूसरी तरफ 1.5 लीटर वाला स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन अधिकतम 114 बीएचपी (ब्रेक हॉर्स पॉवर) का पॉवर और 122 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है. इसमें ई-सीवीटी (इलेक्ट्रिक ड्राइवेन कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन) है.
  • कंपनी ने नई ग्रैंड विटारा में 27.9 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया है.
  • कंपनी मैनुअल गियरबॉक्स वाले अल्फा ट्रिम में एडब्ल्यूडी (ऑल व्हील ड्राइव) वर्जन ऑफर करेगी.
  • नई ग्रैंड विटारा में चार मोड

बुकिंग में ऐसा रहा रिस्पांस

लॉन्च होने के बाद ग्रैंड विटारा की भिड़ंत हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किया सेल्टोस (Kia Seltos), निसान किक्स (Nissan Kicks), फॉक्सवैगन टाइगन (Volkswagen Taigun) और स्कोड कुशाक (Skoda Kushaq) से भिड़ंत होगी. बुकिंग खुलने के शुरुआती छह दिनों में मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा की 13 हजार बुकिंग हासिल हो चुकी है और 50 फीसदी से भी अधिक बुकिंग स्ट्रांग हाइब्रिड जीटा और अल्फा ट्रिम के लिए हुई है. सूत्रों के मुताबिक 4 हजार से भी अधिक बुकिंग अकेले दक्षिण भारत से आई हैं.

(Article: Rajkamal Narayanan)

Maruti Suzuki