scorecardresearch

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara में क्या है खास, जानिए 5 ऐसी खूबियां जो इस कार को बनाती है शानदार

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara Price, Features, Design, Engine, Specs: इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq जैसी कारों से होगा.

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara Price, Features, Design, Engine, Specs: इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq जैसी कारों से होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Maruti Suzuki Grand Vitara 2022 Design, Colors, Engine, Gearbox

Maruti Suzuki Grand Vitara 2022 Design, Colors, Engine, Gearbox: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में नई ग्रैंड विटारा एसयूवी से पर्दा उठाया है.

Maruti Suzuki Grand Vitara Design, Color Variants, Dimension, Price: भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में नई ग्रैंड विटारा एसयूवी से पर्दा उठाया है. टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder पर बेस्ड ग्रैंड विटारा अब कंपनी के पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल है. इस मिड-साइज एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq जैसी कारों से होगा. यहां हमने 2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से जुड़ी 5 ऐसी खास बातें बताई है, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

2022 Maruti Suzuki S-Presso देती है पुराने मॉडल से 17% ज्यादा माइलेज, आंकड़ों से समझिए नए व पुराने मॉडल का अंतर

Advertisment

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara: डिजाइन और कलर ऑप्शन

publive-image

Maruti Suzuki Grand Vitara एक अच्छी दिखने वाली एसयूवी है. यह अपने अन्य पियर्स की तुलना में बड़ा दिखता है. आगे की तरफ इसमें एक बड़ा क्रोम ग्रिल है जिसके बीच में Suzuki का लोगो लगा है. एसयूवी की ग्रिल एलईडी डीआरएल से घिरी हुई है जबकि हेडलैम्प नीचे स्थित हैं. इसमें पीछे की तरफ 17-इंच मशीनी-कट अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स मिलते हैं.

publive-image

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी को छह मोनो-टोन कलर और तीन डुअल-टोन शेड्स में पेश करेगी. मोनो-टोन कलर चेस्टनट ब्राउन, नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे और ऑपुलेंट रेड हैं, जबकि डुअल-टोन पेंट स्कीम में आर्कटिक व्हाइट के साथ ब्लैक, स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ ब्लैक और ऑपुलेंट रेड के साथ ब्लैक शामिल हैं.

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara: डायमेंशन और कैपिसिटी

स्पेसिफिकेशनग्रैंड विटारा
लंबाई4345 mm
चौड़ाई1795 mm
ऊंचाई1645 mm
व्हीलबेस2600 mm
ग्राउंड क्लियरेंस210 mm
बूट स्पेस260-310 लीटर
फ्यूल टैंक कैपिसिटी45 लीटर

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara: इंजन और गियरबॉक्स

मारुति की लेटेस्ट फ्लैगशिप एसयूवी भारत में दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी. इसमें मजबूत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे e-CVT के साथ जोड़ा जाएगा. ये वही पॉवरट्रेन है जो Toyota Urban Cruiser Hyryder में भी अपना काम करेगी. यह इसे भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV बनाती है. यह 91 बीएचपी और 122 एनएम जनरेट करता है जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79 बीएचपी और 141 एनएम जनरेट करता है.

publive-image

इस पावरट्रेन का कंबाइंड आउटपुट 114 बीएचपी पर रेट किया गया है. दूसरा इंजन मारुति का 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट होगा जो 101 bhp और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एटी के साथ आएगा. इसके अलावा, इसके मैनुअल वेरिएंट में एक ऑप्शनल AWD सिस्टम भी मिलेगा.

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara होगी भारत की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट SUV, माइलेज के आंकड़ों से समझिए क्यों है यह खास

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara: इंटीरियर और फीचर्स

publive-image

फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में सुजुकी की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. कुछ अन्य फीचर्स में एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हैं. एसयूवी को 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, TPMS जैसे सेफ्टी इक्विपमेंट मिलते हैं.

2022 Maruti Suzuki Grand Vitara: कीमत और मुकाबला

publive-image

नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इस एसयूवी को 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक किया जा सकता है. इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. उम्मीद है कि कंपनी सितंबर में कीमतों का खुलासा करेगी और इसकी कीमत 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से होने की संभावना है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder, Kia Seltos और Hyundai Creta जैसी गाड़ियों से होगा.

(Shakti Nath Jha)

Maruti Suzuki Auto Industry