scorecardresearch

Ertiga vs Carens: मारुति सुजुकी की नई एर्टिगा लॉन्च, कैरेंस से हो रही तुलना, जानिए कीमत, माइलेज और खासियतों के हिसाब से कौन है बेहतर

Ertiga vs Carens: मारुति सुजुकी ने आज अपनी मल्टी पर्पज व्हीकल एर्टिगा के नए वर्जन को लॉन्च किया है. इसकी तुलना किया के कैरेंस से की जा रही है.

Ertiga vs Carens: मारुति सुजुकी ने आज अपनी मल्टी पर्पज व्हीकल एर्टिगा के नए वर्जन को लॉन्च किया है. इसकी तुलना किया के कैरेंस से की जा रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2022 Maruti Suzuki launches Ertiga know here about ertiga vs Kia Carens Price specifications mileage compared

मारुति सुजुकी की नई एर्टिगा और किया कैरेंस के बीच तुलना कर अपनी खरीदारी का फैसला करें.

Ertiga vs Carens: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने आज (15 अप्रैल) अपनी मल्टी पर्पज व्हीकल एर्टिगा के नए वर्जन को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 8.35-12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा गया है. इसकी तुलना किया के कैरेंस (Kia Carens) से की जा रही है. ऐसे में अगर इनमें से कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो पहले दोनों के बीच तुलनात्मक अध्ययन करना बेहतर है. नीचे दोनों ही गाड़ियों की स्पेशिफिकेशंस की तुलना की जा रही है.

CNG vs Petrol-Diesel vs E-Cars: पेट्रोल-डीजल की तरह ही CNG की कीमतों में आग, फिर भी यह है बेहतर विकल्प, ई-कार भी नहीं है मुकाबले में, जानिए क्यों?

Maruti Ertiga vs Kia Carens: इंजन की खासियतें (सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट)

Advertisment
स्पेशिफिकेशंसएर्टिगाकैरेंस
इंजन1.5-litre NA1.5-litre NA
1.4-litre turbo
पॉवर101 hp113 hp
138 hp
टॉर्क136.8 Nm144 Nm
242 Nm
गियरबॉक्स5-speed MT / 6-speed AT6-speed MT
6-speed MT / 7-speed DCT

मारुति सुजुकी की नई एर्टिगा में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 1.1 हॉर्स पॉवर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है. इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ एक 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और एक नई 6-स्पीड टॉर्क-कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है.
वहीं किया कैरेंस की बात करें तो इसमें 113 हॉर्सपॉवर का 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मिल और एक 138 हॉर्स पॉवर का 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर बना हुआ है. इसके अलावा इसमें 7-स्पीड डीसीटी (डुएल क्लच ट्रांसमिशन) वाला टर्बो पेट्रोल इंजन भी ऑफर किया जा रहा है.

Maruti Ertiga vs Kia Carens: माइलेज

स्पेशिफिकेशंसएर्टिगाकैरेंस
इंजन1.5-litre NA1.5-litre NA
1.4-litre turbo
गियरबॉक्स5-speed MT
6-speed AT
6-speed MT
6-speed MT
7-speed DCT
माइलेज का दावा20.51 kmpl
20.30 kmpl
15.7 kmpl
16.2 kmpl
16.5 kmpl


मारुति सुजुकी एर्टिगा और किया कैरेंस के माइलेज की जानकारी ऊपर टेबल में इंजन और गियरबॉक्स वाइज दी जा रही है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि एर्टिगा सीएनजी और कैरेंस डीजल वैरिएंट में भी उपलब्ध है लेकिन इसे तुलना में शामिल नहीं किया गया है.

Maruti Ertiga vs Kia Carens: आकार

डाइमेंशंसएर्टिगाकैरेंस
लंबाई4395 mm4540 mm
चौड़ाई1735 mm1800 mm
ऊंचाई1690 mm1708 mm
व्हीलबेस2740 mm2780 mm
बूट स्पेस (सभी सीटें ऊपर)209 litres216 litres
ग्राउंड क्लियरेंस185 mm195 mm

Maruti Ertiga vs Kia Carens: कीमत

मेक एंड मॉडलएर्टिगाकैरेंस
कीमत (एक्स-शोरूम)Rs 8.35 lakh – Rs 12.79 lakhRs 9.59 lakh – Rs 17.69 lakh


मारुति सुजुकी की नई एर्टिगा फेसलिफ्ट की कीमत 8.35 लाख-12.79 लाख रुपये है जबकि किया कैरेंस की कीमत 9.59 लाख-17.69 लाख रुपये है. ये कीमतें दिल्ली के एक्स-शोरूम की हैं.

(Article: Shakti Nath Jha)

Maruti Suzuki Kia Kia Carens Maruti Suzuki Ertiga