scorecardresearch

2022 Maruti Suzuki S-Presso नए फीचर्स के साथ लॉन्च, देती है 25.30 kmpl का जबरदस्त माइलेज

नई 2022 Maruti Suzuki S-Presso की कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

नई 2022 Maruti Suzuki S-Presso की कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपडेटेड एस-प्रेसो (S-Presso) को भारत में लॉन्च कर दिया है.

2022 Maruti Suzuki S-Presso: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपडेटेड एस-प्रेसो (S-Presso) को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि नई S-Presso पहले के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी. नई 2022 Maruti Suzuki S-Presso की कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें नए फीचर्स के साथ अपडेटेड अधिक फ्यूल एफिशिएंट इंजन मिलता है. यहां हमने नई S-Presso के फीचर्स और वैरिएंट-वाइज कीमतों की जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.

Cheapest Car Loan: नई कार के लिए पैसे जुटाने में हो रही दिक्कत? इन बैंकों में 8% से भी कम दर पर मिल रहा कर्ज

2022 Maruti Suzuki S-Presso: वैरिएंट-वाइज कीमतें और इंजन

Advertisment

नई 2022 Maruti Suzuki S-Presso की कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यहां हमने इसके अलग-अलग वैरिएंट्स के कीमतों की जानकारी दी है.

publive-image

2022 मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के-सीरीज 1.0-लीटर डुअल-जेट, डुअल-VVT इंजन के साथ ही स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह 5,500 RPM पर 65.7 bhp की पावर और 3,500 RPM पर 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT (AGS) के साथ आता है.

2022 Maruti Suzuki S-Presso: माइलेज और सेफ्टी फीचर्स

नई S-Presso के माइलेज से जुड़े आंकड़े इस प्रकार हैं.

Maruti Suzuki S-Presso वैरिएंट्सARAI माइलेज
VXi (O) / VXi+ (O) AGS25.30 kmpl
VXi / VXi+ MT24.76 kmpl
Std / LXi MT24.12 kmpl

25.30 किमी/लीटर तक के माइलेज के साथ, यह अब भारत में दूसरी सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार है. पहले नंबर पर Maruti Suzuki Celerio (26.68 किमी/लीटर) है. नए S-Presso में अब ESP के साथ हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स सभी AGS वैरिएंट में स्टैण्डर्ड हैं और टॉप-स्पेक VXi+/VXi+ (O) वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs (रियर-व्यू मिरर के बाहर) भी हैं.

publive-image

Car Discounts: Tata Motors की Nexon और Harrier समेत इन कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बचा सकते हैं 60 हजार रुपये

कंपनी का बयान

publive-image

नई S-Presso को पेश करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “S-Presso ने अपने बोल्ड SUV डिजाइन के साथ अपने लिए एक मजबूत जगह बनाई है. लगभग तीन वर्षों की छोटी अवधि के भीतर, हमने एस-प्रेसो की 2,02,500 से अधिक कारें बेची हैं, जो इस बात का सबूत है कि इसे ग्राहक बेहद पसंद करते हैं.”

(Article-Shakti Nath Jha)

Maruti Suzuki Maruti Suzuki S Presso