/financial-express-hindi/media/post_banners/gJntWU7EJb1O70b3AVfg.jpg)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में भारत में अपडेटेड S-Presso को लॉन्च किया है.
2022 Maruti Suzuki S-Presso New vs Old Mileage figures: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में भारत में अपडेटेड S-Presso को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी का दावा है कि नई S-Presso कार पुराने मॉडल के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी. अपडेटेड S-Presso में नया K10C इंजन दिया गया है. इसमें नए फीचर्स के साथ अपडेटेड अधिक फ्यूल एफिशिएंट इंजन मिलता है. यह अब भारत में दूसरी सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार है. यहां हमने Maruti S-Presso के नए और पुराने मॉडल माइलेज के आंकड़े दिए हैं, जिसकी मदद से आप इन दोनों मॉडलों की तुलना कर सकते हैं.
2022 Maruti Suzuki S-Presso नए फीचर्स के साथ लॉन्च, देती है 25.30 kmpl का जबरदस्त माइलेज
Maruti Suzuki S-Presso: नए व पुराने मॉडल के माइलेज के आंकड़े
Maruti Suzuki S-Presso वैरिएंट्स | New ARAI माइलेज | Old ARAI माइलेज |
VXi (O) / VXi+ (O) AGS | 25.30 kmpl | 21.7 kmpl |
VXi / VXi+ MT | 24.76 kmpl | 21.7 kmpl |
Std / LXi MT | 24.12 kmpl | 21.4 kmpl |
ऊपर टेबल में आप देख सकते हैं कि कंपनी ने मारुति सुजुकी S-Presso के ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 25.30 किमी प्रति लीटर तक के माइलेज का दावा किया है. वर्तमान में, Maruti Suzuki Celerio भारत में सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार है. इस अफोर्डेबल फैमिली हैचबैक में भी वही K10C नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह कार 26.68 kmpl तक का माइलेज देती है.
2022 Citroen C3 भारत में लॉन्च, Tata Punch और Nissan Magnite जैसी कारों से होगा मुकाबला
Maruti Suzuki S-Presso: इंजन और फीचर्स
2022 मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के-सीरीज 1.0-लीटर डुअल-जेट, डुअल-VVT इंजन के साथ ही स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह 5,500 RPM पर 65.7 bhp की पावर और 3,500 RPM पर 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT (AGS) के साथ आता है. अपडेटेड पावरट्रेन के अलावा, S-Presso में कुछ नए फीचर्स भी मिलते हैं.
नए S-Presso में अब ESP के साथ हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स सभी AGS वैरिएंट में स्टैण्डर्ड हैं और टॉप-स्पेक VXi+/VXi+ (O) वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs (रियर-व्यू मिरर के बाहर) भी हैं. यह चार ट्रिम लेवल्स, स्टैंडर्ड, LXi, VXi, और VXi+ में उपलब्ध है, जो छह वैरिएंट्स में फैला है. इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
(Article: Shakti Nath Jha)