scorecardresearch

Maruti Suzuki Swift CNG खरीदने का बना रहे हैं मन? जान लें इससे जुड़ी तमाम बातें जो इसे बनाती है खास

यहां हमने Maruti Suzuki Swift सीएनजी से जुड़ी ऐसी खास बातें बताई है, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

यहां हमने Maruti Suzuki Swift सीएनजी से जुड़ी ऐसी खास बातें बताई है, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Maruti Suzuki Swift CNG

सीएनजी कारें धीरे-धीरे भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हो रही हैं.

2022 Maruti Suzuki Swift CNG: सीएनजी कारें धीरे-धीरे भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हो रही हैं. ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते ग्राहकों को अब CNG कारों के साथ ही, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी काफी पसंद आ रहे हैं. कारों के सीएनजी सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा है. कंपनी ने हाल ही में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है. यहां हमने Maruti Suzuki Swift सीएनजी से जुड़ी ऐसी खास बातें बताई है, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

Maruti Suzuki Swift CNG: डिजाइन और डायमेंशन

2022 मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी हर तरह से अपने पेट्रोल वैरिएंट्स के समान दिखती है. इसमें समान हेडलाइट, ग्रिल, साइड प्रोफाइल और रियर प्रोफाइल है. लुक्स के मामले में पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाले स्विफ्ट मॉडल में बिल्कुल भी अंतर नहीं है. नई स्विफ्ट सीएनजी की लंबाई 3,845mm, चौड़ाई 1,735mm, ऊंचाई 1,530mm और व्हीलबेस 2,450mm है. हैचबैक के डायमेंशन पेट्रोल से चलने वाली स्विफ्ट के समान हैं.

Advertisment

Top 5 most Fuel Efficient CNG cars: ये रहीं Maruti Suzuki की 5 CNG कारें, जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

Maruti Suzuki Swift CNG: वैरिएंट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी दो वेरिएंट में उपलब्ध है और यह कार निर्माता के VXi और ZXi ट्रिम्स पर बेस्ड है. Maruti Suzuki Swift VXi CNG वैरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला म्यूजिक सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, मैन्युअली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सिंगल-टोन इंटीरियर समेत बहुत कुछ मिलता है. स्विफ्ट सीएनजी ZXi ट्रिम में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, नेविगेशन और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल मिलते हैं.

Maruti Suzuki Swift CNG: कीमत

जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, स्विफ्ट के VXi सीएनजी ट्रिम की कीमत 7.77 लाख रुपये है. यह स्विफ्ट के VXi पेट्रोल वैरिएंट से लगभग 95,000 रुपये अधिक है, VXi AMT वैरिएंट से 45,000 रुपये अधिक है. वहीं, और ZXi वैरिएंट से 27,000 रुपये अधिक है.
स्विफ्ट के ZXi CNG वेरिएंट की कीमत 8.45 लाख रुपये है, जो ZXi वैरिएंट से 95,000 रुपये अधिक है, ZXi AMT वैरिएंट से 45,000 रुपये अधिक है, ZXi+ ट्रिम से 24,000 रुपये अधिक है, और पेट्रोल से चलने वाले स्विफ्ट के ZXi डुअल-टोन वेरिएंट से 10,000 रुपये अधिक है.

HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, SBI, PNB और ICICI बैंक में कितना मिल रहा रिटर्न

Maruti Suzuki Swift CNG: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी में वही 1.2-लीटर डुअल जेट इंजन है, हालांकि, यह मैनुअल गियरबॉक्स की मदद से 76 बीएचपी और 98.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है. इसमें कोई एएमटी नहीं है. इसके विपरीत पेट्रोल पर चलने पर वही इंजन 89 bhp और 113 Nm का टार्क पैदा करता है. स्विफ्ट सीएनजी 30.9 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 23.2 किमी/लीटर है.

(Article: Rajkamal Narayanan)

Maruti Suzuki Cng Auto Industry