scorecardresearch

2022 MG Gloster Launched in India: एमजी मोटर का नया SUV भारत में लॉन्च, मिलेंगे 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स

All New 2022 MG Gloster Launched Today in India at Rs 31.99 lakh: नई MG Gloster का मुकाबला Toyota Fortuner और Mahindra Alturas G4 जैसी फुल साइज एसयूवी से होगा. इसे Jeep Meridian और Hyundai Tucson जैसे हाल ही में लॉन्च किए गए मॉडलों से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

All New 2022 MG Gloster Launched Today in India at Rs 31.99 lakh: नई MG Gloster का मुकाबला Toyota Fortuner और Mahindra Alturas G4 जैसी फुल साइज एसयूवी से होगा. इसे Jeep Meridian और Hyundai Tucson जैसे हाल ही में लॉन्च किए गए मॉडलों से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 MG Gloster Launched in India | MG Motors Launch 2022 MG Gloster Today |

The 2022 MG Gloster introduced in India with prices starting at Rs. 31.99 lakh: MG Motor India ने अपनी नई कार एडवांस्ड ग्लोस्टर (Advanced Gloster) को लॉन्च कर दिया है.

MG Motors India Launched 2022 MG Gloster : Know Price,Specification, Features, Colour and other details: MG Motor India ने अपनी नई कार एडवांस्ड ग्लोस्टर (Advanced Gloster) को लॉन्च कर दिया है. इस कार को 31.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) है. इसमें डोर ओपनिंग वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट जैसे फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं. एडवांस्ड ग्लोस्टर छह और सात-सीटर में उपलब्ध है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.

2022 Maruti Suzuki Brezza को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, 2 महीने में 1 लाख से ज्यादा बुकिंग, आखिर क्या है इसमें खास

2022 MG Gloster: किए गए हैं ये बदलाव

Advertisment

MG ने एडवांस्ड ग्लोस्टर के पावरट्रेन और बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. इसमें कॉस्मेटिक बदलावों के साथ बस कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए हैं. 2022 ग्लोस्टर में ड्यूल स्पोक पैटर्न के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील्स का एक नया सेट है, अलॉय स्पोक टॉप पर चौड़े होते हैं और फिर नीचे की ओर पतले हो जाते हैं. हालांकि यह केवल 4WD वेरिएंट में उपलब्ध है.एडवांस्ड ग्लोस्टर को अब डीप गोल्डन नाम के एक नए पेंट स्कीम में पेश किया गया है. पहले, यह केवल मेटल ब्लैक, वार्म व्हाइट, मेटल ऐश और एगेट रेड में उपलब्ध था.

2022 MG Gloster: मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

2022 ग्लोस्टर के प्रमुख खासियतों में से एक नए i-SMART फीचर्स हैं. एमजी मोटर ने पुष्टि की है कि नया एडवांस्ड ग्लोस्टर नए आई-स्मार्ट फीचर्स से लैस होगा. आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के माध्यम से, MG 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स की पेशकश कर रहा है. जैसे कि आप अपने फोन के ज़रिए कार के ऑडियो, एयर कंडीशनिंग और एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम को संचालित करने के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
वर्तमान ग्लोस्टर का i-SMART 2.0 ऐप केवल ऐप्पल वॉच के साथ कंपैटिबल है, लेकिन नई आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ, खरीदार अपने एंड्रॉयड स्मार्टवॉच को भी कनेक्ट कर सकते हैं और अलग-अलग फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Maruti Suzuki Baleno Cross: आ रही है मारुति की नई कार, 2023 ऑटो एक्सपो में उठ सकता है पर्दा

2022 MG Gloster: क्या है i-SMART इंटेलिजेंट सिस्टम

कंपनी के अनुसार, i-SMART इंटेलिजेंट सिस्टम ग्राहकों को उनकी कारों का इस्तेमाल आसान बनाएगा. इसकी मदद से ग्राहक किसी भी फीचर को कंट्रोल कर सकेंगे और इसे एक्टिवेट कर सकेंगे. खास तौर पर वॉयस रिकग्निशन सिस्टम सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल और म्यूजिक जैसी 100 से अधिक फीचर्स को कंट्रोल करता है. इसके साथ ही, नए अपडेट के चलते यह 35 से अधिक नए हिंग्लिश कमांड को पहचानता है.

2022 Gloster: ट्रिम्स और पावरट्रेन

MG Gloster में दो डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं और दोनों ही 2-लीटर मिल्स हैं. सिंगल टर्बो डीजल 158bhp और 375 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि ट्विन-टर्बो यूनिट 212bhp और 480 Nm का पीक टॉर्क बनाता है. दोनों इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है और लोवर पावर्ड SUV को केवल टू-व्हील-ड्राइव के साथ ऑर्डर किया जा सकता है, जबकि ट्विन-टर्बो डीजल फोर-व्हील-ड्राइव और टेरेन सिलेक्शन फीचर के साथ उपलब्ध है. नई Gloster का मुकाबला Toyota Fortuner और Mahindra Alturas G4 जैसी फुल साइज एसयूवी से होगा. इसे Jeep Meridian और Hyundai Tucson जैसे हाल ही में लॉन्च किए गए मॉडलों से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

(Article: Syed Wahab)

Mg Motor Auto Industry Mg Motor India