/financial-express-hindi/media/post_banners/XgP5edthBlAKYkxhEJmx.webp)
MG Motor India कल यानी 31 अगस्त, 2022 को देश में अपडेटेड Gloster फुल-साइज़ SUV लॉन्च करने जा रही है. नए
2022 MG Gloster: MG Motor India कल यानी 31 अगस्त, 2022 को देश में अपडेटेड Gloster फुल-साइज़ SUV लॉन्च करने जा रही है. नए 'Advanced Gloster' को 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा और इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिलेगा. यहां हमने बताया है कि नई 2022 MG Gloster SUV को किन फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. नई MG Gloster का मुकाबला Skoda Kodiaq, Toyota Fortuner जैसी गाड़ियों से होगा. आइए जानते हैं कि इसमें कौन सी खूबियां हो सकती हैं.
The hallmark of luxury. The host to cutting edge tech. The #AdvancedGloster is coming to dominate your city. Stay Tuned! #ExploreMorepic.twitter.com/Kz09BP52b2
— Morris Garages India (@MGMotorIn) August 30, 2022
2022 MG Gloster: डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग MG Gloster पहले वाले वर्ज़न की तरह ही रहेगी. हालांकि, इसमें ज्यादातर बदलाव अंदर की तरफ किए गए हैं. इसमें 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. ग्राहक अब मौजूदा आई-स्मार्ट फंक्शन के अलावा ऑडियो, एयर कंडीशनिंग और मूड लाइट के लिए इन-कार रिमोट के रूप में ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके साथ ही, वर्तमान ऐप्पल वॉच यूजर्स के अलावा, आई-स्मार्ट ऐप अब एंड्रॉयड वॉच यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. इसमें एसयूवी का नेविगेशन सिस्टम MapmyIndia द्वारा संचालित होगा, जिसमें नेविगेशन स्क्रीन पर लाइव वेदर और AQI जानकारी दिखेगा. इसके अलावा, नए पार्क+ हेड यूनिट एप्लिकेशन के ज़रिए यूजर्स अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने से पहले ही पार्किंग स्लॉट के लिए प्री-बुक और प्री-पे कर सकेंगे.
Maruti Suzuki Baleno Cross: आ रही है मारुति की नई कार, 2023 ऑटो एक्सपो में उठ सकता है पर्दा
2022 MG Gloster: इंजन समेत अन्य डिटेल
नई MG Gloster में एक एडवांस VR सिस्टम भी होगा, जिसमें सनरूफ, एसी, म्यूजिक, नेविगेशन और नए जोड़े गए 35+ हिंग्लिश कमांड को कंट्रोल करने के लिए 100+ कमांड की पेशकश करेगा. मैकेनिकल की बात करें तो इस एसयूवी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. MG Gloster को भारत में दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है. पहला 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 160 बीएचपी और 375 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.
इसके अलावा, इसमें 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन भी मिलता है जो 215 बीएचपी और 480 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. हालांकि, टर्बो वर्ज़न में 2WD मिलता है, ट्विन-टर्बो मोटर को ऑन-डिमांड इंटेलिजेंट 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. नई MG Gloster का मुकाबला Skoda Kodiaq, Toyota Fortuner जैसी गाड़ियों से होगा.
(Article: Shakti Nath Jha)