scorecardresearch

2022 Renault Kiger: रेनॉल्ट काइगर का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च, चेक करें कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल

नई 2022 Renault Kiger को 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

नई 2022 Renault Kiger को 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2022 Renault Kiger

Renault India ने काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी (Renault Kiger) के नए अपडेटेड मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है.

2022 Renault Kiger: रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) ने काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी (Renault Kiger) के नए अपडेटेड मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई 2022 Renault Kiger को 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस नए मॉडल को कंपनी ने कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है, जिससे उम्मीद है कि यह कार कस्टमर्स को पसंद आएगी. MY2021 मॉडल की तुलना में नई 2022 Renault Kiger की कीमत 5 हजार रुपये ज्यादा है. आइए जानते हैं कि Renault Kiger के इस नए अपडेटेड मॉडल में क्या खास है.

Tata Altroz DCA Fisrt Drive Review: शानदार माइलेज, बेहतरीन गियर बॉक्स और आरामदेह ड्राइविंग, जानिए टाटा ऑल्ट्रोज ऑटोमैटिक में और क्या है खास

नई 2022 Renault Kiger में क्या है खास

Advertisment
publive-image

नई 2022 Renault Kiger दिखने में शानदार है. इसमें फ्रंट बंपर में सिल्वर कलर की नई स्किड प्लेट दी गई है, वहीं इसके टेलगेट पर एक क्रोम गार्निश मिलता है. कार के टर्बो वेरिएंट में डोर क्लैडिंग और नए रेड व्हील कैप पर 'टर्बो' बैज भी मिलता है. इसके अलावा, कंपनी ने मिस्ट्री ब्लैक रूफ के साथ नया डुअल-टोन कलर स्कीम, मेटल मस्टर्ड के साथ इसे पेश किया है.

इंटीरियर की बात करें तो नई Kiger कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. उदाहरण के लिए, इसमें क्रूज़ कंट्रोल और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर मिलता है, जिसे केवल टॉप-स्पेक ट्रिम्स पर पेश किए जाने की संभावना है. बता दें कि Kiger को हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Jeep Meridian 7-Seater SUV में क्या है खास, 10.8 सेकेंड में पकड़ेगी 100 kmph की रफ्तार, जानिए बुकिंग समेत पूरी डिटेल

इंजन विकल्प

publive-image

नई Renault Kiger को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 71 hp की पावर और 96 Nm का टार्क जनरेट करता है. इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी मिलता है जो 98 hp की पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क देता है. दोनों इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं और उन्हें क्रमशः एएमटी और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Renault Kiger Renault India Auto Industry