scorecardresearch

2022 Renault Kwid, Kiger, Triber का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, क्या है इनमें खास? बुकिंग समेत तमाम डिटेल

Renault ने नई 2022 Renault Kwid, Kiger और Triber का लिमिटेड एडिशन मॉडल पेश किया है, जिनकी बुकिंग कल यानी 2 सितंबर से शुरू होने वाली है.

Renault ने नई 2022 Renault Kwid, Kiger और Triber का लिमिटेड एडिशन मॉडल पेश किया है, जिनकी बुकिंग कल यानी 2 सितंबर से शुरू होने वाली है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Renault Kwid, Kiger, Triber Limited Edition

Renault India ने त्योहारी सीजन से पहले अपने पूरे कार पोर्टफोलियो का लिमिटेड एडिशन रेंज पेश किया है.

2022 Renault Kwid, Kiger, Triber Limited Edition launched: Renault India ने त्योहारी सीजन से पहले अपने पूरे कार पोर्टफोलियो का लिमिटेड एडिशन रेंज पेश किया है. कंपनी ने नई 2022 Renault Kwid, Kiger और Triber लिमिटेड एडिशन मॉडल भारत में लॉन्च किए हैं. इसके लिए बुकिंग कल यानी 2 सितंबर से शुरू होने वाली है. इन लिमिटेड एडिशन Renault कारों में मामूली कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं और इनकी कीमत उनके संबंधित टॉप-स्पेक ट्रिम्स के समान होगी. आइए जानते हैं कि इनमें क्या खास है.

Auto Sales in August 2022: 36 फीसदी बढ़ी Tata Motors की बिक्री, Maruti Suzuki, M&M और Hyundai समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन

Renault Kwid Limited Edition

Advertisment
publive-image

फेस्टिव लिमिटेड एडिशन रेंज Renault Kwid के टॉप-स्पेक क्लाइंबर वेरिएंट में मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी. इसे व्हाइट और मिस्ट्री ब्लैक रूफ के डुअल-टोन कॉम्बिनेशन में पेश किया जाएगा. लिमिटेड एडिशन Kwid में फ्रंट ग्रिल के चारों ओर स्पोर्टी रेड एक्सेंट, डीआरएल/हेडलैम्प्स, स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स और डोर डेकल्स के साथ-साथ सी-पिलर पर 'Climber' एम्बेलिशमेंट भी है.

Renault Kiger Limited Edition

publive-image

नई Renault Kiger Limited Edition कार टॉप-स्पेक RXZ वेरिएंट में सभी ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा. Kwid की तरह ही, इसे व्हाइट और मिस्ट्री ब्लैक रूफ के ड्यूल-टोन कॉम्बिनेशन में पेश किया जाएगा. Renault Kiger के लिमिटेड एडिशन वर्जन में व्हील सिल्वरस्टोन और ब्रेक कैलीपर्स के लिए स्पोर्टी रेड हाइलाइट भी मिलेगा.

Maruti Suzuki AGM:  सुजुकी मोटर के ग्‍लोबल बिजनेस में मारुति की बढ़ रही है हिस्‍सेदारी, ऑर्गेनाइजेशनल बदलाव के भी संकेत

Renault Triber Limited Edition

publive-image

Renault Triber भारत में सबसे अफोर्डेबल सेवन-सीटर MPV में से एक है. Triber के लिमिटेड एडिशन वर्जन में पियानो ब्लैक व्हील कवर और डोर हैंडल मिलेंगे. इसके अलावा, अन्य लिमिटेड एडिशन ऑफरिंग की तरह, ट्राइबर मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स के साथ टॉप-स्पेक RXZ वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इसमें व्हाइट एक्सटीरियर और मिस्ट्री ब्लैक रूफ का डुअल-टोन कॉम्बिनेशन मिलेगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Renault Kiger Renault Kwid Renault India Renault Triber