scorecardresearch

2022 Royal Enfield Hunter 350 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये

नई 2022 Royal Enfield Hunter 350 की कीमतें 1.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं और वे 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

नई 2022 Royal Enfield Hunter 350 की कीमतें 1.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं और वे 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Royal Enfield Hunter 350

बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आखिरकार भारत में अपनी नई बाइक हंटर 350 (Hunter 350) को लॉन्च कर दिया है.

2022 Royal Enfield Hunter 350 Launched in India: बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आखिरकार भारत में अपनी नई बाइक हंटर 350 (Hunter 350) को लॉन्च कर दिया है. नई 2022 रॉयल एनफील्ड Hunter 350 की कीमतें 1.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं और वे 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. इसके लिए बुकिंग भी अब खुल गई है, जबकि टेस्ट राइड और डिलीवरी 10 अगस्त से शुरू होगी. यहां हमने इस नई 350cc रेट्रो मोटरसाइकिल की वेरिएंट-वार कीमतों की जानकारी दी है.

Grand Vitara और Brezza के लिए मिले 1 लाख से अधिक बुकिंग ऑर्डर, Maruti Suzuki ने किया खुलासा

Royal Enfield Hunter 350: वैरिएंट-वार कीमतें

Advertisment
Hunter 350 वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
Retro Hunter Factory Series1.49 लाख रुपये
Metro Hunter Dapper Series1.63 लाख रुपये
Metro Hunter Rebel Series1.68 लाख रुपये

Royal Enfield Hunter 350: कलर ऑप्शन

publive-image

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दो वेरिएंट- रेट्रो और मेट्रो में पेश किया गया है, जो तीन ट्रिम स्तरों में हैं. इसके अलावा, इसे आठ कलर स्कीम में पेश किया जाएगा, जिसमें हंटर मेट्रो के लिए रिबेल ब्लैक, रिबेल रेड, रिबेल ब्लू, डैपर ऐश, डैपर व्हाइट और डैपर ग्रे शामिल हैं. इसके अलावा, हंटर 350 का रेट्रो वेरिएंट फैक्ट्री सिल्वर और फैक्ट्री ब्लैक शेड्स में उपलब्ध होगा.

Top 3 best-selling Tata cars in July: ये रहीं जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata कारें, Nexon समेत इन मॉडलों ने मारी बाजी

Royal Enfield Meteor 350: इंजन और गियरबॉक्स

publive-image

नई 2022 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर है जो 6,100 RPM पर 20.2 bhp और 4,000 RPM पर 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें 36.2 kmpl के माइलेज का दावा किया गया है.

Royal Enfield Hunter 350: हार्डवेयर और फीचर्स

publive-image

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. यह 17-इंच के टायरों पर चलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. फीचर्स की बात करें तो हंटर 350 को ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में RE का ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिलता है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Royal Enfield Auto Industry Bike