scorecardresearch

Skoda Kodiaq Facelift भारत में 10 जनवरी को देगी दस्तक, जानें संभावित कीमत और खूबियां

नई Skoda Kodiaq Facelift का मुकाबला Volkswagen Tiguan, Hyundai Tucson और Jeep Compass जैसी कारों से होगा.

नई Skoda Kodiaq Facelift का मुकाबला Volkswagen Tiguan, Hyundai Tucson और Jeep Compass जैसी कारों से होगा.

author-image
FE Online
New Update
2022 Skoda Kodiaq Facelift India launch on January 10: Details

स्कोडा ऑटो इंडिया नए साल में अपनी पहली कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है.

2022 Skoda Kodiaq Facelift: स्कोडा ऑटो इंडिया नए साल में अपनी पहली कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि नई Skoda Kodiaq Facelift को 10 जनवरी, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. नई Skoda Kodiaq फेसलिफ्ट कार लगभग दो साल के लंबे अंतराल के बाद भारत में वापसी करने जा रही है. कंपनी ने इसे साल 2020 की शुरुआत में BS6 नियमों के चलते बंद कर दिया था. नई 2022 Skoda Kodiaq Facelift को अप्रैल 2021 में ग्लोबली अनवेल किया गया था और अब यह आखिरकार भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है.

AMFI की री-क्लासिफिकेशन लिस्ट जारी, Zomato, Nykaa और Paytm समेत इन कंपनियों को लार्ज कैप का दर्जा, देखें पूरी लिस्ट

मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Advertisment

बदलावों की बात करें तो, नई 2022 Skoda Kodiaq Facelift में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही इसे ढेर सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. सामने की ओर, इसमें एक बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल, अपराइट बोनट और एक एल्यूमीनियम स्किड प्लेट के साथ नया बम्पर मिलता है. एसयूवी में एलईडी डीआरएल के साथ मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी के साथ स्लिमर एलईडी हेडलाइट्स हैं और यह मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स पर चलती है. पीछे की तरफ, इसमें नया बम्पर और स्लिमर एलईडी टेललाइट्स मिलता है.

अपकमिंग Skoda Kodiaq Facelift में केबिन के अंदर ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 10.25-इंच वर्चुअल कॉकपिट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. SUV में पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम, एन्हांस्ड एंबियंट लाइटिंग आदि भी मिलते हैं. पावरट्रेन की बात करें तो नई Kodiaq Facelift को केवल पेट्रोल मॉडल में पेश किया जाएगा.

Kia Carens की बुकिंग 14 जनवरी से शुरू, 5 वैरिएंट के साथ होगी लॉन्च, जानें तमाम डिटेल्स

इंजन और संभावित कीमत

publive-image

नई 2022 Skoda Kodiaq Facelift में 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम के ज़रिए संचालित होगा. यह मोटर 187 hp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी. इंजन को 7-स्पीड DSG के साथ जोड़ा जाएगा. नई Skoda Kodiaq Facelift की भारत में कीमत लगभग 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) होने की उम्मीद है. इसका मुकाबला Volkswagen Tiguan, Hyundai Tucson और Jeep Compass से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Auto Industry