scorecardresearch

2022 Suzuki Katana बाइक भारत में जल्द होगी लॉन्च, टीज़र वीडियो जारी, जानिए इसकी खासियत

लॉन्च होने पर नई Suzuki Katana बाइक का मुकाबला BMW F 900 XR, Kawasaki Ninja 1000SX जैसी बाइक्स के साथ होगा.

लॉन्च होने पर नई Suzuki Katana बाइक का मुकाबला BMW F 900 XR, Kawasaki Ninja 1000SX जैसी बाइक्स के साथ होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Suzuki Katana officially teaser Video

भारत में अपनी नई बाइक 2022 Suzuki Katana को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

2022 Suzuki Katana: Suzuki Motorcycle India भारत में अपनी नई बाइक 2022 Suzuki Katana को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई 2022 Suzuki Katana के भारत में लॉन्च से पहले कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर आधिकारिक तौर इसका टीजर वीडियो जारी किया गया है. ओरिजनल Katana बाइक को 4 दशक पहले पेश किया गया था और अब पहली बार इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. अपडेटेड 2022 Suzuki Katana ने पिछले साल नवंबर में EICMA 2021 में ग्लोबल डेब्यू किया था.

Advertisment

2022 Maruti Suzuki Brezza कल होगी लॉन्च, जानिए संभावित कीमत समेत तमाम खूबियां

2022 Suzuki Katana: क्या है इसमें खास

सुजुकी के वर्तमान इंडियन बिग बाइक पोर्टफोलियो में V-Strom 650 XT और हायाबुसा शामिल हैं. अपकमिंग Suzuki Katana भी अब इस लिस्ट में शामिल हो जाएगी. नई 2022 Suzuki Katana में कई मैकेनिकल अपडेट और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी मिलते हैं. मोटरसाइकिल को नए मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू शेड (गोल्डन कलर व्हील्स के साथ) और सॉलिड आयरन ग्रे पेंट स्कीम (रेड कलर व्हील्स के साथ) में पेश किया गया है. Suzuki Katana में 999cc, इनलाइन-4 सिलेंडर इंजन है जो 150 bhp और 108 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

GST News: ऑनलाइन गेमिंग पर रेट बढ़ाए जाने का प्रस्ताव स्थगित, 30 हजार करोड़ की इंडस्ट्री ने जताई ये आशंका

2022 Suzuki Katana: फीचर्स समेत अन्य डिटेल

अपडेटेड Suzuki Katana को इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के साथ एक नया राइड-बाय-वायर सिस्टम मिलता है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम समेत बहुत कुछ शामिल हैं. इसमें आगे की तरफ USD फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. लॉन्च होने पर, नई Suzuki Katana बाइक BMW F 900 XR, Kawasaki Ninja 1000SX जैसी बाइक्स को टक्कर देगी.

(Article: Shakti Nath Jha)

Bike Suzuki Suzuki Motorcycles