/financial-express-hindi/media/post_banners/AXGAO8qjOsMWvcnAHMjq.webp)
कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी पंच का नया स्पेशल एडिशन वर्जन पेश किया है.
2022 Tata Punch Camo Edition Launched: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी पंच का नया स्पेशल एडिशन वर्जन पेश किया है. नया 2022 Tata Punch Camo एडिशन भारत में 6.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसे कई वेरिएंट में पेश किया गया है और इसके अंदर और बाहर कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं. Kaziranga एडिशन के बाद Camo एडिशन टाटा पंच का दूसरा स्पेशल एडिशन है. आइए जानते हैं कि इस नए एडिशन में क्या खास है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Vwst719UNEQOwMHulbrT.webp)
2022 Tata Punch Camo Edition: वैरिएंट्स और कीमतें
वैरिएंट्स | MT कीमच (एक्स-शोरूम) | AMT कीमत (एक्स-शोरूम) |
Punch Camo Adventure | Rs 6.85 lakh | Rs 7.45 lakh |
Punch Camo Adventure Rhythm | Rs 7.20 lakh | Rs 7.80 lakh |
Punch Camo Accomplished | Rs 7.65 lakh | Rs 8.25 lakh |
Punch Camo Accomplished Dazzle | Rs 8.03 lakh | Rs 8.63 lakh |
आप यहां टेबल में देख सकते हैं कि Tata Punch Camo एडिशन एडवेंचर और Accomplished ट्रिम लेवल में पेश किया गया है, जो कई वैरिएंट्स में फैला हुआ है. इनकी कीमत 6.85 लाख रुपये से लेकर 8.63 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है. Camo एडिशन टाटा पंच के साथ वापसी करता है क्योंकि इसे पहली बार नवंबर 2020 में हैरियर के साथ पेश किया गया था. हालांकि, बाद में इसे बंद कर दिया गया था.
2022 Tata Punch Camo Edition: किए गए हैं ये बदलाव
स्टाइल की बात करें तो टाटा पंच Camo एडिशन में ड्यूल-टोन रूफ विकल्प (पियानो ब्लैक और प्रिस्टिन व्हाइट) के साथ एक नया फॉलीज ग्रीन कलर स्कीम मिलता है. इसके इंटीरियर में एक यूनिक मिलिट्री ग्रीन कलर है. इस माइक्रो एसयूवी के फेंडर्स पर कैमो बैजिंग है. इन मामूली ऐड-ऑन और कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा, पंच में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं.
2022 Tata Punch Camo Edition: इंजन और कंपनी का बयान
/financial-express-hindi/media/post_attachments/nFHCqaowUpldMdzF20oR.webp)
Tata Punch में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 84 bhp और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड एमटी और एएमटी के साथ आता है. लॉन्च पर बोलते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, राजन अंबा ने कहा, “हमारे पोर्टफोलियो को हमेशा के लिए नया रखने के हमारे ब्रांड के वादे के अनुरूप, हम पंच लाइन-अप में CAMO एडिशन को पेश करके खुश हैं.”
(Article: Shakti Nath Jha)