scorecardresearch

2022 Toyota Fortuner GR Sport भारत में जल्द होगी लॉन्च, इस दमदार SUV में क्या है खास

Toyota जल्द ही भारतीय बाजार में Fortuner GR (Gazoo Racing) स्पोर्ट एडिशन पेश करने वाली है, जिसमें जबरदस्त लुक के साथ कई बेहतरीन फीचर्स होंगे.

Toyota जल्द ही भारतीय बाजार में Fortuner GR (Gazoo Racing) स्पोर्ट एडिशन पेश करने वाली है, जिसमें जबरदस्त लुक के साथ कई बेहतरीन फीचर्स होंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
2022 Toyota Fortuner GR Sport

कंपनी अब Fortuner SUV का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है.

2022 Toyota Fortuner GR Sport: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने पिछले साल जनवरी में फेसलिफ़्टेड फॉर्च्यूनर (facelifted Fortuner) और नई फॉर्च्यूनर लीजेंडर (Fortuner Legender) को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी अब इस SUV का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. Toyota जल्द ही भारतीय बाजार में Fortuner GR (Gazoo Racing) स्पोर्ट एडिशन पेश करने वाली है, जिसमें जबरदस्त लुक के साथ कई बेहतरीन फीचर्स होंगे. लॉन्चिंग से पहले, यह शानदार SUV डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं कि इस SUV की खासियत क्या है.

Tata Nexon EV Max भारत में लॉन्च, दमदार रेंज के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, कीमत समेत पूरी डिटेल

किए गए हैं कई बदलाव

Advertisment
publive-image

अपकमिंग टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट टॉप-स्पेक लेजेंडर ट्रिम पर बेस्ड होगी और यह अब इस एसयूवी के भारत लाइन-अप में फ्लैगशिप वैरिएंट होगा. Fortuner GR Sport को अंदर और बाहर कई स्पोर्टियर अपडेट मिलेंगे. सामने की तरफ, SUV के थाई-स्पेक मॉडल में ज्यादा अग्रेसिव बम्पर, नया फॉग लैंप हाउसिंग, और अपडेटेड एयर डैम मिलते हैं. फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट में कई ब्लैक-आउट एलिमेंट हैं, जिनमें ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील, स्किड प्लेट और ORVM शामिल हैं. इसमें एक अपडेटेड रियर बम्पर के साथ-साथ टेलगेट पर जीआर स्पोर्ट बैजिंग है.

Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च की नई सी-क्लास सेडान, बंपर बुकिंग के चलते बढ़ा वेटिंग पीरियड

इंजन समेत अन्य डिटेल

publive-image

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट को केवल डीजल पावरप्लांट के साथ पेश किया जाएगा. यह 2.8-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगा जो 201 hp का पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा और उम्मीद है कि इसे 4×2 और साथ ही 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ पेश किया जाएगा.

(Shakti Nath Jha)

Auto Industry Toyota Fortuner Toyota India