/financial-express-hindi/media/post_banners/TeiGjrGuL2gsS6aSmUgi.webp)
Toyota India देश में Glanza के सीएनजी वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है.
2022 Toyota Glanza CNG Bookings: Toyota India देश में Glanza के सीएनजी वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है. 2022 Toyota Glanza CNG की बुकिंग अब अनौपचारिक रूप से देश भर के चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू हो गई है. बता दें कि मारुति सुजुकी बलेनो CNG को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था और इन दोनों कारों में एक जैसे मैकेनिकल और फीचर्स हैं. जहां मारुति सुजुकी अपनी सीएनजी कारों को S-CNG कहती है, वहीं टोयोटा द्वारा इन्हें e-CNG मॉडल के रूप में ब्रांड करने की उम्मीद है. Toyota Glanza भारत में इस कंपनी की CNG पर चलने वाली पहली कार होगी. कुछ हफ़्ते पहले, आगामी Toyota Glanza CNG के स्पेसिफिकेशन, वेरिएंट और अन्य डिटेल ऑनलाइन लीक हुए थे.
2022 Hero Xpulse 200T 4V बाइक का टीजर वीडियो जारी, जल्द होगी लॉन्च, चेक करें इंजन समेत पूरी डिटेल
2022 Toyota Glanza CNG: इंजन और माइलेज
/financial-express-hindi/media/post_attachments/I29hsw7G0j4n3cOXH2gm.webp)
नई 2022 टोयोटा ग्लैंजा में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन होगा जिसमें स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम होगा. यह पेट्रोल-ओनली मॉडल में 88.5 बीएचपी जनरेट करता है, वहीं, लीक हुए ARAI दस्तावेज़ के अनुसार बाई-फ्यूल सीएनजी वर्जन 77 बीएचपी जनरेट करेगा. इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और यह कार लगभग 30 किमी/किलोग्राम का माइलेज दे सकती है.
2022 Toyota Glanza CNG: वैरिएंट्स समेत अन्य डिटेल
टोयोटा Glanza CNG को तीन वेरिएंट्स- S, G, और V में पेश कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस प्रीमियम हैचबैक के CNG वर्जन की कीमतों का खुलासा करेगी. वर्तमान में, टोयोटा ग्लैंजा के पेट्रोल-पॉवर्ड वेरिएंट की कीमत 6.59 लाख रुपये से 9.99 रुपये, एक्स-शोरूम तक है. इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Tata Altroz, Hyundai i20 से होगा.
(Article: Shakti Nath Jha)