scorecardresearch

2022 Toyota Glanza CNG जल्द होगी लॉन्च, माइलेज और वैरिएंट समेत अन्य जानकारी लीक, क्या है इसमें खास

2022 Toyota Glanza CNG: लीक के मुताबिक, 2022 Toyota Glanza CNG को तीन वेरिएंट्स- S, G और V में पेश किया जाएगा.

2022 Toyota Glanza CNG: लीक के मुताबिक, 2022 Toyota Glanza CNG को तीन वेरिएंट्स- S, G और V में पेश किया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 Toyota Glanza CNG launch

टोयोटा इंडिया (Toyota India) देश में Glanza के बाई-फ्यूल सीएनजी वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है.

2022 Toyota Glanza CNG Launch soon: टोयोटा इंडिया (Toyota India) देश में Glanza के बाई-फ्यूल सीएनजी वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है. नई Toyota Glanza फेसलिफ्ट को इस साल मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था. अब इसका CNG वेरिएंट भी आने वाला है. लॉन्च के बाद, यह कार फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक होगी. ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही Glanza CNG कार से जुड़े स्पेसिफिकेशन, वेरिएंट और अन्य डिटेल लीक हो गए हैं. आइए जानते हैं कि इस सीएनजी वैरिएंट को किन खूबियों के साथ पेश किया जाएगा.

Tata Motors Harrier XMS Launch: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की नई हैरियर, कीमत 17.20 लाख रुपये से शुरू, जानें नए फीचर्स

Toyota Glanza CNG: इंजन और माइलेज

Advertisment
publive-image

नई 2022 Toyota Glanza में 1.2-लीटर के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है जिसमें स्टार्ट / स्टॉप सिस्टम है. यह केवल पेट्रोल मॉडल में 88.5 बीएचपी जनरेट करता है. लीक हुए ARAI डॉक्यूमेंट के अनुसार बाई-फ्यूल सीएनजी वर्जन 76.4 बीएचपी जनरेट करेगा. इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और यह 25 km/kg का माइलेज देगा.

Toyota Glanza CNG: डाइमेंशन और कैपिसिटी

स्पेसिफिकेशनToyota Glanza CNG
लंबाई3990 mm
चौड़ाई1745 mm
ऊंचाई1500 mm
व्हीलबेस2520 mm
ग्राउंड क्लियरेंस170 mm
बूट स्पेसN.A.
फ्यूल टैंक कैपिसिटी (पेट्रोल)37 लीटर

Tata Tiago EV भारत में 28 सितंबर को करेगी ग्लोबल डेब्यू, हो सकती है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल, संभावित कीमत समेत तमाम डिटेल

Toyota Glanza CNG: वैरिएंट और कीमतें

publive-image

लीक के मुताबिक, 2022 Toyota Glanza CNG को तीन वेरिएंट्स- S, G और V में पेश किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक के CNG वर्जन की कीमतों का जल्द खुलासा करेगी. वर्तमान में, Toyota Glanza के पेट्रोल-पॉवर्ड वैरिएंट की कीमत 6.59 लाख रुपये से 9.99 रुपये, एक्स-शोरूम तक है. इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Tata Altroz, Hyundai i20 जैसी गाड़ियों से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Toyota Glanza Auto Industry Toyota India