/financial-express-hindi/media/post_banners/rcwe40yq38kVLEhEk9XS.jpg)
नई ग्लैंजा फेसलिफ्ट (2022 Toyota Glanza Facelift) की बुकिंग अब भारत में शुरू हो गई है.
2022 Toyota Glanza Facelift: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने एलान किया है कि आगामी नई ग्लैंजा फेसलिफ्ट (2022 Toyota Glanza Facelift) की बुकिंग अब भारत में शुरू हो गई है. कोई भी इस प्रीमियम हैचबैक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकता है. इसके अलावा, इसे अपने नज़दीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर भी बुक किया जा सकता है. नई 2022 टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट को भारत में 15 मार्च, 2022 को लॉन्च किया जाना है.
टोयोटा ग्लैंजा, मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) का एक रीब्रांडेड वर्ज़न है और इसे पहली बार जून 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था. हाल ही में, मारुति सुजुकी ने बलेनो फेसलिफ्ट का अपडेटेड वर्ज़न पेश किया था और अब जल्द ही ग्लैंजा का भी अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, ऐसा लगता है कि इस बार कंपनी दोनों कारों को एक दूसरे से अलग करने के लिए फेसलिफ़्टेड ग्लैंज़ा में कुछ बदलाव करने जा रही है.
Volkswagen की नई सेडान कार Virtus से उठा पर्दा, बुकिंग शुरू, चेक करें पूरी डिटेल
इंजन और फीचर्स
नई 2022 टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन होगा जिसमें स्टार्ट / स्टॉप सिस्टम होगा. यह 88.5 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, टोयोटा का दावा है कि नई Glanza 22+ kmpl का माइलेज देगी.
फीचर्स की बात करें तो फेसलिफ़्टेड Glanza में Android Auto, Apple CarPlay और 40+ कनेक्टेड कार फ़ीचर्स के साथ 9.0-इंच का बड़ा Smartplay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. कुछ अन्य फीचर्स में एक हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी इक्विपमेंट शामिल होंगे. लॉन्च होने पर, यह Maruti Suzuki Baleno, Honda Jazz, Hyundai i20, और Tata Altroz जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
TKM के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग, अतुल सूद ने कहा, “हमें इसे पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है. इसे खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो एक एडवांस लेकिन किफायती विकल्प की तलाश में हैं. अब तक, टोयोटा ग्लैंजा ने 66,000 से अधिक गाड़ियां बेची हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि टोयोटा भारतीय कार खरीदारों को काफी पसंद आ रही है.”
(Article: Shakti Nath Jha)