/financial-express-hindi/media/post_banners/6gdgrpSdmO7vdp1u5zPc.webp)
TVS मोटर कंपनी ने अपने नए स्कूटर NTorq 125 रेस एडिशन के लिए एक नई मरीन ब्लू पेंट स्कीम लॉन्च करने का एलान किया है.
2022 TVS NTorq 125 Marine Blue launched: TVS मोटर कंपनी ने अपने नए स्कूटर NTorq 125 रेस एडिशन के लिए एक नई मरीन ब्लू पेंट स्कीम लॉन्च किया है. नए 2022 TVS NTorq 125 रेस एडिशन मरीन ब्लू की कीमत 87,011 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है. साथ ही, इसकी डिलीवरी भी देश भर में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कि इस नए स्कूटर में क्या खास है.
Petrol, Diesel, Hybrid, CNG or EV: आपके लिए बेहतर है कौन सी कार? अपनी जरूरत के हिसाब से करें फैसला
क्या है इसमें खास
/financial-express-hindi/media/post_attachments/QBMR0rZHM2dPP4rpfhtR.webp)
NTorq 125 रेस एडिशन की नई मरीन ब्लू पेंट स्कीम मौजूदा रेस एडिशन रेड और रेस एडिशन येलो रंगों के साथ बेची जाएगी. TVS NTorq 125 रेस एडिशन के ये दोनों मौजूदा कलर शेड्स बहुत लोकप्रिय हैं और जेन-जेड खरीदारों को ये बेहद पसंद आए हैं. इनमें स्पोर्टी अपील के लिए फ्लैग रेस-इंस्पायर्ड ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके अलावा, नए मरीन ब्लू वेरिएंट में ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक ब्लू का एक अनूठा थ्री-टोन कॉम्बिनेशन मिलता है जो इसे खास बना देता है. नए रंग के अलावा, NTorq 125 रेस एडिशन पहले जैसा ही है.
Kinetic Green Zing ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, 60 किमी टॉप स्पीड के साथ 125km रेंज का दावा
फीचर्स और इंजन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/kAKRuguxJOZWVHW2ggfO.webp)
फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें 60 से अधिक फीचर्स दिए गए हैं.
TVS NTorq 125 रेस एडिशन में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, थ्री-वाल्व, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह मोटर 7,000 RPM पर 9.25 bhp की पावर और 5,500 RPM पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है और 9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है. TVS NTorq 125 का मुकाबला Honda Activa 125, Suzuki Avenis 125 जैसे स्कूटर्स से है.
(Article: Shakti Nath Jha)