scorecardresearch

2022 TVS Raider 125 बाइक 19 अक्टूबर को होगी लॉन्च, हो सकती है ये खूबियां

अपकमिंग TVS Raider 125 में टीवीएस के स्मार्टएक्सोनेक्ट सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इनवर्टेड 5.0-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है.

अपकमिंग TVS Raider 125 में टीवीएस के स्मार्टएक्सोनेक्ट सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इनवर्टेड 5.0-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 TVS Raider 125

TVS मोटर कंपनी ने पिछले साल सितंबर में Raider 125 के लॉन्च के साथ 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में फिर से एंट्री की थी.

2022 TVS Raider 125: TVS मोटर कंपनी ने पिछले साल सितंबर में Raider 125 के लॉन्च के साथ 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में फिर से एंट्री की थी. अब, एक साल बाद कंपनी इस स्पोर्टी बाइक को नए टॉप-स्पेक वेरिएंट के लॉन्च के साथ एक फैंसी अपडेट देने जा रही है. अपडेटेड TVS Raider 125 को 19 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस नए वैरिएंट में क्या खासियत होंगी. TVS ब्रांड के मालिकाना प्लेटफॉर्म TVS Motoverse के जरिए मेटावर्स पर Raider 125 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी.

Advertisment

Moto E22s बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे कई फीचर्स, कीमत 9 हजार से भी कम

2022 TVS Raider 125: संभावित फीचर्स

अपकमिंग टीवीएस Raider 125 में टीवीएस के स्मार्टएक्सोनेक्ट सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इनवर्टेड 5.0-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है. टेक्नोलॉजी अपडेट के अलावा, TVS इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए कलर शेड्स भी पेश कर सकता है. TVS Raider 125 वर्तमान में ब्लेज़िंग ब्लू, फ़िएरी येलो, स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक कलर शेड्स में उपलब्ध है. टीवीएस पहले टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ Raider 125 का एक नया टॉप-स्पेक वेरिएंट पेश करने वाला था, लेकिन सेमीकंडक्टर्स की कमी के चलते ऐसा हो नहीं सका. अब, कंपनी अपनी पहली एनिवर्सरी पर इसे लॉन्च कर सकती है.

Upcoming IPO: चार कंपनियों के आईपीओ को मिली SEBI की मंजूरी, चेक करें इनसे जुड़ी तमाम डिटेल

2022 TVS Raider 125: इंजन

publive-image

TVS Raider 125 में BS6- कंप्लायंट 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है जो TVS की इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ है. यह मोटर 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. टीवीएस Raider 125 की कीमत फिलहाल 90,620 रुपये एक्स-शोरूम है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Tvs Motor Company Tvs Motors Auto Industry