scorecardresearch

2022 TVS Raider बाइक का नया SmartXonnect वैरिएंट लॉन्च, कीमत 99,990 रुपये, क्या है इसमें खास?

2022 TVS Raider SmartXonnect में अपडेटेड टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.

2022 TVS Raider SmartXonnect में अपडेटेड टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2022 TVS Raider motorcycle

टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने भारत में अपनी बाइक Raider का एक नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है.

2022 TVS Raider Launch: टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने भारत में अपनी बाइक Raider का एक नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. TVS Raider के नए SmartXonnect वैरिएंट की शुरुआती कीमत 99,990 रुपये रखी गई है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो नजदीकी डीलरशिप में विजिट कर सकते हैं. 2022 TVS Raider में अपडेटेड टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं कि इस बाइक को किन खूबियों के साथ पेश किया गया है. इसे आज 19 अक्टूबर को कंपनी के प्लेटफॉर्म TVS Motoverse पर ऑनलाइन पेश किया गया.

2023 Nissan X-Trail में क्या है खास, फीचर्स से कीमत तक तमाम ऐसी खूबियां जो इस SUV को बनाती है शानदार

अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत

Advertisment

बता दें कि वर्तमान में TVS Raider 125 के डिस्क वेरिएंट की कीमत 93,489 रुपये और ड्रम वेरिएंट की कीमत 85,973 रुपये है. कंपनी ने नए अपडेटेड वर्जन की कीमत में इजाफा किया है. अब इसके नए SmartXonnect वैरिएंट की कीमत 99,990 रुपये रखी गई है.

publive-image

2022 TVS Raider SmartXonnect: फीचर्स

इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी फीचर्स दिए गए हैं. अन्य फीचर्स में दो राइडिंग मोड्स (इको और पावर), लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी शामिल हैं. बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक है और बाइक का वजन 123 किलोग्राम है.

Home Loan: इन दो बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में की कटौती, SBI और HDFC बैंक से भी सस्ता मिल रहा कर्ज, चेक डिटेल

2022 TVS Raider SmartXonnect: इंजन समेत अन्य डिटेल

इस बाइक के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि इसमें 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर एंड ऑयल कूल्ड इंजन के साथ पेश किया है जो 11.2 एचपी की शक्ति और 11.2 एनएम का टार्क जनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है. सस्पेंशन सेटअप में एक टेलिस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट है, जो पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें दोनों पहियों पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक के साथ ऑप्शनल 240 मिमी डिस्क ब्रेक अप फ्रंट दिया गया है. Raider फेरी येलो, ब्लेज़िंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. लेकिन, नए Raider SmartXonnect केवल विकेड ब्लैक और फेयरी येलो रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध है. Raider का मुकाबला Hero Glamour, Honda Shine और Bajaj CT 125X जैसी बाइक्स से है.

Tvs Motor Company Tvs Motors Auto Industry Bike