/financial-express-hindi/media/post_banners/rAilwLCOWZ9Q1keQdE3w.webp)
Yamaha Motor India ने आज Aerox 155 के MotoGP एडिशन की कीमतों की घोषणा की है.
2022 Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition launched: Yamaha Motor India ने आज Aerox 155 के MotoGP एडिशन की कीमतों की घोषणा की है. नए 2022 Yamaha Aerox 155 MotoGP एडिशन को भारत में 1.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है. इस कीमत पर, इस मैक्सी-स्कूटर के स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में इसकी कीमत 2,000 रुपये अधिक है. Aerox 155 देश में Yamaha के प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर उपलब्ध है.
2022 Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition: मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JvDy3sQZGQcCbEefSpha.jpg)
नए Monster एनर्जी MotoGP एडिशन के अलावा, Aerox 155 को तीन अन्य कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है, जिसमें- मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन शामिल हैं. Yamaha Aerox 155 को पहली बार सितंबर 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था. हालांकि यह वॉल्यूम बढ़ाने वाला प्रोडक्ट नहीं है. इस मैक्सी-स्कूटर ने देश में काफी लोकप्रियता हासिल की है.
2022 Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition: इंजन और फीचर्स
नए Yamaha Aerox 155 में स्कूटर BS6 कंप्लायंस 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 8,000 RPM पर 14.79 bhp की पावर और 6,500 RPM पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन सीवीटी के साथ आता है और इसमें यामाहा की वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) टेक्नोलॉजी भी मिलती है. फीचर्स की बात करें तो Aerox 155 में एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत बहुत कुछ मिलता है. इस मैक्सी-स्कूटर पर सस्पेंशन ड्यूटी आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स द्वारा की जाती है और इसके रियर में ट्विन स्प्रिंग-लोडेड शॉकर्स मिलते हैं. यह 14-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स पर चलती है और इसमें 25 लीटर का विशाल अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस है.
2022 Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition: कीमत समेत अन्य डिटेल
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WZX3Yi7sejQjbJZCkRNK.webp)
ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए Yamaha Aerox 155 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट है. इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर सिंगल-चैनल ABS भी मिलता है. इस मैक्सी-स्कूटर की कीमत फिलहाल 1.39 लाख रुपये से लेकर 1.41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. Yamaha Aerox 155 का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Aprilia SXR 160 से है.
(Article: Shakti Nath Jha)