/financial-express-hindi/media/post_banners/LjJpWCFD14gEkCr34coW.jpg)
Bajaj Platina 110 ABS Launched: नई बजाज प्लेटिना 110 ABS में सिंगल सिलेंडर वाला 115.45cc इंजन दिया गया है. ये एयर कुल, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 8.4 bhp का पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
2023 Bajaj Platina 110 ABS Launched: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट प्लेटिना (Platina 110 ABS) पेश कर दी है. दिल्ली में नई प्लेटिना 110 एबीएस (2023 Bajaj Platina 110 ABS) की एक्स-शोरुम कीमत 72,224 रुपये से शुरू है. एक अहम बात ये कि 110cc सेगमेंट में प्लेटिना 110 एबीएस कंपनी की पहली बाइक है.
Bajaj Platina 110 ABS: इंजन और गियरबॉक्स
नई बजाज प्लेटिना 110 ABS में सिंगल सिलेंडर वाला 115.45cc इंजन दिया गया है. ये एयर कुल, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 8.4 bhp का पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बजाज के लेटेस्ट बाइक में लगा इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
Bajaj Platina 110 ABS: हार्डवेयर और फाचर्स
नई प्लेटिना 110 ABS में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क देखने को मिलता है. बाइक के पिछले हिस्से यानी रियर पार्ट में दो स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्वर लगा है. इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. बाइक के अगले हिस्से में डिस्क ब्रेक लगा है और पिछला हिस्सा ड्रम ब्रेक से लैस है. फीचर के लिहाज से देखा जाए तो बजाज के लेटेस्ट बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. जिसमें सभी जरूरी सूचनाए नजर आएगी.
बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे (Sarang Kanade) ने नई प्लेटिना 110 ABS के लॉन्च के मौके पर कहा कि भारत में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. जिनमें दोपहिया वाहन से 45 फीसदी दुर्घटनाएं होती हैं. यहां के कस्टमर्स के बारे में अपनी समझ जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि रोजाना बाइक से चलने वाले लोगों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. सारंग कनाडे ने बताया कि नई प्लेटिना 110 ABS में राइडर को बाइक कंट्रोल करने के लिए उपयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. उम्मीद है बाइक में दी गई ब्रेकिंग सिस्टम ग्राहकों को काफी पसंद आएगी. इससे इतर अगर आप साल के अंत में होंडा की बाइक खरीदना चाहते हैं तो इन दिनों उस पर कंपनी 50 हजार रुपये की छूट दे रही है. इस लिंक पर चटका लगाकर आप अधिक जानकारी ले सकते हैं.
(Article : Shakti Nath Jha)