/financial-express-hindi/media/post_banners/T6JUt11l7MqatEVBUppl.jpg)
2023 Bajaj Pulsar NS200 vs N250 vs RS200: तीनों बाइक्स में से किसी एक की खरीदाने का प्लान करने से पहले यहां इनके बारे में देख सकते हैं.
2023 Bajaj Pulsar NS200 vs N250 vs RS200: बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी पल्सर NS200 और NS160 को अपडेट के साथ भारतीय बाजार में पेश किया. कंपनी ने अपडेटेड बजाज पल्सर NS200 में कई एडिशनल फीचर शामिल किए हैं. लेटेस्ट एडिशन वाली बजाज पल्सर NS200 की कीमत 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. समान कीमत में आने वाली पल्सर N250 और प्रीमियम पल्सर बाइक RS200 के मुकाबले नेकेड स्ट्रीटफाइटर NS200 कैसी है? यहां तीनों बाइक्स की आपस में फीचर आधारित तुलना की गई है. इन तीनों बाइक्स में से किसी एक की खरीदाने का प्लान करने से पहले यहां इनके बारे में देख सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/PmrufVBVOUbf79SIhFdY.jpg)
Bajaj Pulsar NS200 vs N250 vs RS200: डिजाइन और कलर
डिजाइन के मामले में ये तीनों पल्सर बाइक्स एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. बाजार में इनकी अलग फैन फॉलोइंग भी है. जहां NS200 और N250 नेकेड स्ट्रीटफाइटर्स हैं, वहीं RS200 एक फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल है. बजाज पल्सर NS200 दो कलर वैरिएंट में आ रही है. वहीं पल्सर N250 और पल्सर RS200 तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/e2jznGWmwLamIiYT5h0r.jpg)
Bajaj Pulsar NS200 vs N250 vs RS200: इंजन और गियरबॉक्स
/financial-express-hindi/media/post_attachments/XmwqPkJFAixJMxTz45RM.jpg)
बजाज पल्सर NS200 और RS200 में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 199.5cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 24.1 bhp का पावर और 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. वहीं पल्सर N250 में सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 249.07cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 24.1 bhp का पावर और 21.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/cFplX1dVdjfmHb84ejeh.jpg)
Bajaj Pulsar NS200 vs N250 vs RS200: हार्डवेयर और फीचर्स
बजाज पल्सर N250 और RS200 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. वहीं दूसरी तरफ बजाज पल्सर NS200 अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स यानी USD वाली पहली मोटरसाइकिल है. इसमें पीछे की तरफ मोनो-शॉक एब्जॉर्बर लगी है. ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिलों के दोनों छोर पर डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. फीचर के लिहाज से देखें तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैं. बजाज के ये पल्सर बाइक्स स्मार्टफोन कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी से लैस नहीं है.
Bajaj Pulsar NS200 vs N250 vs RS200: कीमत
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xv8uXtF1z3gjgRe9lE06.jpg)
कीमत की बात करें तो दिल्ली में बजाज पल्सर NS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये, Pulsar N250 की कीमत 1.41 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये के बीच है. बजाज की प्रीमियम पल्सर RS200 को दिल्ली में 1.71 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है.