/financial-express-hindi/media/post_banners/9BFE8TviTcQ8sa8z63gV.webp)
Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Pulsar P150 को हाल ही में लॉन्च किया है.
2023 Bajaj Pulsar P150: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Pulsar P150 को हाल ही में लॉन्च किया है. नई 2023 बजाज पल्सर P150 की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है. यह कंपनी के लाइन-अप में पुरानी पल्सर 150 और नई जनरेशन Pulsar N160 के बीच में है. यहां हमने बजाज पल्सर P150 के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतें और उनकी खूबियों के बारे में बताया है. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है.
2023 Tata Tigor EV भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 315 किमी, कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल
Bajaj Pulsar P150: अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत
बजाज ऑटो Pulsar P150 को दो वेरिएंट में पेश कर रहा है. सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपये है जबकि डबल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. बता दें कि इसमें सिंगल डिस्क वेरिएंट में सिंगल-पीस सीट और डबल डिस्क वेरिएंट में स्प्लिट सीट सेट-अप भी मिलता है.
Bajaj Pulsar P150: इंजन स्पेसिफिकेशन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/n7DcFKv7yO5wHADlKT0G.webp)
नई बजाज पल्सर P150 में 149.68cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह मोटर 8,500 RPM पर 14.2 bhp और 6,000 RPM पर 13.5 Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.
Bajaj Pulsar P150: फीचर्स और हार्डवेयर
/financial-express-hindi/media/post_attachments/x94BcrB9iOqFkwEQsCci.webp)
Bajaj Pulsar P150 में 31mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के तौर पर फ्रंट में 260 मिमी डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड के रूप में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ पीछे 230 मिमी डिस्क या 130 मिमी ड्रम ब्रेक मिलता है. फीचर्स के रूप में इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल के साथ ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलता है.
कंपनी का बयान
लॉन्च पर बोलते हुए बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा, "दो दशक पहले, पल्सर 150 ने स्पोर्ट्स स्पोर्टी स्ट्रीट मोटरसाइकिल की जॉनर बनाई थी. नई पल्सर P150 के लॉन्च के साथ, हमने फिर से प्रदर्शन का स्तर ऊंचा कर दिया है. उम्मीद है कि Pulsar P150 बाइक ग्राहकों को बेहद पसंद आएगी.
(Article: Shakti Nath Jha)