scorecardresearch

2023 BMW i7 and 7 Series Launched : लग्जरी सेडान BMW i7 और BMW 7 सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 1.70 करोड़ रुपये से शुरू

2023 BMW i7 Launched : लेटेस्ट BMW i7 को देश में 1.95 करोड़ रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है.

2023 BMW i7 Launched : लेटेस्ट BMW i7 को देश में 1.95 करोड़ रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2023-BMW-i7-7-Series

2023 BMW 7 Series Launched : सातवीं जनरेशन के BMW 7 सीरीज को 1.70 करोड़ रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है.

BMW i7 and 7 Series Launched in India: बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने नए 2023 में धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी ने अपने बेहद खास लग्जरी सेडान को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक, दोनों वर्जन में पेश किया है. भारत में लेटेस्ट 2023 BMW को 1.70 करोड़ रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है. लॉन्चिंग के साथ ही सभी नए लग्जरी BMW i7 और 7 सीरीज़ की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. जिन ग्राहकों ने इस प्रीमियम लग्जरी सेडान की बुकिंग की है उन्हें कंपनी की ओर से इसी साल मार्च के महीने में डिलीवरी कराई जाएगी.

2023-BMW-i7-7-Series-1

BMW i7 and i7 Series : भारत में कितनी है कीमत

Advertisment

सातवीं जनरेशन के BMW 7 सीरीज को 1.70 करोड़ रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है. लेटेस्ट सेडान का डीजल वर्जन बाद में किया जाएगा. भारत में कंपनी का ये नया BMW i7 अब प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल बन गया है. लेटेस्ट BMW i7 को देश में 1.95 करोड़ रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है. जानकारी के मुताबिक बीएमडब्ल्यू इंडिया अपने लेटेस्ट मॉडल के ICE वर्जन को भी पेश करेगा. जिसे चेन्नई स्थित BMW ग्रुप प्लांट में तैयार किया जाएगा, जबकि 2023 BMW i7 को देश में CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) के तौर पर इंपोर्ट किया जाना है.

Latest BMW Car

2023 BMW i7: बैटरी, रेंज और परफार्मेंस

देश में 7वीं जनरेशन के टॉप-स्पेक्स BMW i7 xDrive 60 वैरिएंट को पेश किया गया है. लेटेस्ट वैरिएंट में 2 इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं. दोनों मोटर संयुक्त रुप से 536.4 bhp का पावर और 745 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. लेटेस्ट 2023 BMW i7 में 101.7 kWh की बैटरी लगी है. सिंगल चार्ज पर ये बैटरी  625 किलोमीटर तक का रेंज (WLTP certified)  देने में सक्षम है.7वीं जनरेशन के BMW i7 सेडान का मुकाबला Mercedes-Benz EQS, Audi RS e-tron GT और Porsche Taycan) जैसी गाड़ियों से होगा.

2023-BMW-i7-7-Series-2

बिहार में आज से जाति आधारित गणना शुरू, नीतीश बोले- उपजाति नहीं सिर्फ जाति की होगी गिनती

2023 BMW 7 Series: इंजन और गियरबॉक्स

विदेशों में BMW 7 सीरीज को चलाने के लिए ढेरों पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं. हालांकि देश में पेश किए गए BMW 740i M Sport वैरिएंट में एक 3.0-लीटर, इनलाइन-6-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इजन 375.4  bhp का पावर और 520 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 8-स्पीड AT लगा होता है.

2023-BMW-i7-7-Series-3

इसमें बीएमडब्ल्यू का xDrive AWD सिस्टम भी दिया गया है. कंपनी की खास लक्जरी सेडान BMW 7 सीरीज का Mercedes-Benz S-Class, Audi A8 जैसी गाड़ियों से मुबाबला होगा.

(Article : Shakti Nath Jha)

Bmw India Bmw I7 Bmw 7 Series