scorecardresearch

2023 Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: कौन है बेहतर? नई बाइक खरीदने से पहले चेक करें कीमत, इंजन समेत हर डिटेल

2023 Hero HF Deluxe बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 60,760 रुपये से 67,908 रुपये के बीच है. वहीं सिंगल वेरिएंट Honda Shine 100 को 64,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.

2023 Hero HF Deluxe बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 60,760 रुपये से 67,908 रुपये के बीच है. वहीं सिंगल वेरिएंट Honda Shine 100 को 64,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Hero-HF-Deluxe-vs-Honda-Shine-100

यहां इन बाइक्स के फीचर, माइलेज समेत तमाम ब्योरों का जिक्र किया गया है. खरीदने से पहले इन्हें देख सकते हैं. (एक्सप्रेस ड्राइव फोटो)

2023 Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100; Price, Specs Comparison: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल बाइक HF Deluxe का लेटेस्ट एडिशन पेश किया. कंपनी ने अपडेटेड बाइक में कुछ नए फीचर शामिल किए. भारतीय बाजार में 2023 Hero HF Deluxe बाइक को 60,760 रुपये के शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया. हीरो की इस बाइक को हीरो शाइन (Hero Shine 100) कड़ी टक्कर देती है. इन दोनों में से आपके लिए कौन बेहतर है यहां स्पेसिफिकेशन, फीचर समेत तमाम पहलुओं पर आधारित तुलनात्मक ब्योरा देख सकते हैं.

Hero-HF-Deluxe-4
Hero HF Deluxe (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)

Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: डिजाइन और कलर

Advertisment

डिजाइन के लिहाज से देखें तो एंट्री लेवल हीरो एचएफ डीलक्स बाइक का लुक काफी सिंपल है. वहीं होंडा शाइन 100 की डिजाइन Shine 125 मॉडल से काफी मिलती जुलती है और यह बाजार में 5 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इन सभी कलर वेरिएंट का बेस ब्लैक है जबकि ग्राफिक्स का कलर रेड (Red), ब्लू (Blue), ग्रीन (Green), गोल्ड (Gold) और ग्रे (Grey) स्कीम में दिए गए हैं. बेस और ग्राफिक, दोनों के मेल से बाइक का लुक डुअल-टोन नजर आता है.

Honda Shine 100
Honda Shine 100 (एक्सप्रेस ड्राइव फोटो)

वहीं दूसरी तरफ Hero HF Deluxe बाइक 9 कलर वेरिएंट- कैनवास ब्लैक (Canvas Black), नेक्सस ब्लू (Nexus Blue), स्पोर्ट के साथ ब्लैक (Black with Sports Red), कैंडी ब्लेजिंग रेड (Candy Blazing Red), ब्लैक के हैवी ग्रे (Heavy Grey with Black), गोल्ड (Gold), परपल के साथ ब्लैक (Black with Purple), टेक्नो ब्लू (Techno Blue) और ग्रीन के सात हैवी ग्रे (Heavy Grey with Green) में उपलब्ध है.

Honda-Shine-100
Honda Shine 100 (एक्सप्रेस ड्राइव फोटो)

Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: इंजन और माइलेज

स्पेसिफिकेशनHero HF DeluxeHero Shine 100
इंजन97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड99.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड
पावर7.9 bhp7.6 bhp
टॉर्क8.05 Nm8.05 Nm
गियरबॉक्स4-स्पीड4-स्पीड
माइलेज60-70 किमी प्रति लीटर60-70 किमी प्रति लीटर
इंजन और माइलेज

Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: हार्डवेयर और फीचर

हार्डवेयर के लिहाज से देखें तो अपडेटेड हीरो एचएफ डीलक्स और होंडा शाइन 100 इन दोनों बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया हैं. ब्रेकिंग सिस्टम देखें तो बाइक दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक (कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम) मिलता है. इनमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो सफर के दौरा बाइक से जुड़े हर डिटेल का ब्योरा देता है.

Hero HF Deluxe vs Honda Shine 100: कीमत

ब्रांड और मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)
Hero HF Deluxe60,760 – 67,908 रुपये
Honda Shine 10064,900 रुपये
प्राइस लिस्ट

2023 हीरो एचएफ डीलक्स को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 60,760 रुपये से 67,908 रुपये के बीच है. वहीं बाजार में होंडा शाइन 100 सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 64,900 रुपये है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Honda Shine 100 Hero Motocorp