/financial-express-hindi/media/post_banners/vjDs26X13KCx1vlTPVRz.jpg)
2023 Hero Karizma XMR 210: नई हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक (Hero Karizma XMR 210) भारतीय बाजर में 29 अगस्त 2023 को लॉन्च होगी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
2023 Hero Karizma XMR 210 India Launch on August 29: नई हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक (Hero Karizma XMR 210) भारतीय बाजर में 29 अगस्त 2023 को लॉन्च होगी. टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक नई मोटरसाइकिल के लॉन्च को लेकर मीडिया इनवाइट जारी किया है. कंपनी अपनी इस अपकमिंग बाइक से जुड़ी आधिकारिक टीज़र वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि लीजेंड की वापसी का सबूत है. कंपनी के इस संकेत से कोई भी समझ सकता है कि आईकॉनिक करिज्मा नेमप्लेट की वापसी होने वाली है.
The new-gen Hero Karizma has a launch date. Stay tuned for more updates.@HeroMotoCorp#hero#karizma#XMRpic.twitter.com/oDfEakwpCe
— Express Drives (@ExpressDrives) July 23, 2023
2023 Hero Karizma XMR 210: मिलेंगे ये फीचर
अपकमिंग हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक की झलक पहले ही पेश की चुकी है. हाल ही में इस बाइक की नजर आई तस्वीरों से अनुमान लगाया जा रहा है कि फुली-फेयर्ड बाइक स्पोर्टी स्टाइल के साथ आएगी. इसमें LED हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेट-अप, स्टब्बी एग्जॉस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS के साथ बाइक के दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलने की उम्मीद है.
2023 Hero Karizma XMR 210: इंजन और गियरबॉक्स
2023 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 स्पोर्ट्स बाइक में पावर जनरेशन के लिए सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक आधारित इंजन दिया गया होगा. यह हीरो की पहली बाइक होगी जिसमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित इंजन और ट्रेलिस फ्रेम (trellis frame) देखने को मिलेगा. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से पावर से जुड़े आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि हीरो की अपकमिंग स्पोर्ट्स बाइक में मिलने वाला इंजन 20bhp से अधिक पावर जनरेट करेगा. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5स्पीड या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा.
2023 Hero Karizma XMR 210: कीमत और मुकाबला
नई हीरो करिज्माXMR 210 कंपनी की प्रीमियम फुली-फेयर्ड बाइक होगी. उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.60 लाख रुपये के बीच होगी. लॉन्च के बाद यह स्पोर्ट्स बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध बजाज पल्सर RS200, यामाहा R15 V4, सुजुकी Gixxer SF 250 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
(Article: Shakti Nath Jha)