scorecardresearch

Hero Xpulse 200 4V का लेटेस्ट एडिशन लॉन्च, कीमत 1.44 लाख से शुरू, एट्री लेवल एडवेंचर बाइक में है कई शानदार फीचर

2023 Hero XPulse 200 4V: लेटेस्ट हीरो XPulse 200 4V एक एट्री लेवल एडवेंचर बाइक है. जिसकी कीमत 1.44 लाख रुपये से 1.51 लाख रुपये के बीच है.

2023 Hero XPulse 200 4V: लेटेस्ट हीरो XPulse 200 4V एक एट्री लेवल एडवेंचर बाइक है. जिसकी कीमत 1.44 लाख रुपये से 1.51 लाख रुपये के बीच है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2023-Hero-Xpulse-200-4V

2023 Hero Xpulse 200 4V: यह भारतीय बाजार में दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और प्रो में उपलब्ध है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

2023 Hero Xpulse 200 4V Launched with New Features: टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारतीय बाजार में अपने Xpulse 200 4V बाइक का अपडेटेड एडिशन पेश किया है. लेटेस्ट हीरो Xpulse 200 4V देश में 1.44 लाख रुपये के शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) में लॉन्च हुई है. हीरो की ये एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक है. लेटेस्ट एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक बाजार में 2 वेरिएंट में उपलब्ध है. नए एडिशन वाली एडवेंचर बाइक अपडेटेड इंजन और तमाम लेटेस्ट फीचर से लैस है.

2023 Hero Xpulse 200 4V: एडवेंचर बाइक में है कई शानदार फीचर

2023-Hero-Xpulse-200-4V-2
2023-Hero-Xpulse-200-4V (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Advertisment

लेटेस्ट एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक में दिए गए डिजाइन की बात करें तो हीरो Xpulse 200 4V में एक नए तरह का 60 मिमी लंबा टालर वाइज़र (taller visor) देखने को मिलता है. बाइक के स्विच गियर को अपडेट किया गया है. हीरो के लेटेस्ट एडवेंचर बाइक में अल्फाबेट H के आकार का LED DRL के साथ LED हेडलैम्प और अपडेटेड राइडर ट्राईएंगल (updated rider triangle) देखने को मिलता है. एट्री लेवल बाइक में राइडर पेग की पोजिशनिंग में बदलाव किया गया है. इसे 35 मिमी नीचे और 8 मिमी पीछे की तरफ सेट किया गया है. हीरो XPulse 200 4V के लेटेस्ट एडिशन में कई ABS मोड्स- रोड (Road), ऑफ-रोड (Off-road) और रैली (Rally) भी शामिल किए गए हैं.

2023 Hero XPulse 200 4V: इंजन और गियरबॉक्स

2023-Hero-Xpulse-200-4V-1
2023-Hero-Xpulse-200-4V (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

हीरो के लेटेस्ट Xpulse 200 4V में पहले की तरह सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, फोर-स्ट्रोक, फोर-वाल्व, और ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित 199.6cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 18.9 bhp का पावर और 17.35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. एट्री लेवल एडवेंचर बाइक के लेटेस्ट एडिशन में दिए गए इंजन को अपडेट भी किया गया है. अब इसे OBD-2 मानक के अनुरूप बनाया गया है. अपडेटेड इंजन के कारण नई बाइक अब 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी फ्यूल यानी (E20) के इस्तेमाल से भी चल सकता है. ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है.

2023 Hero Xpulse 200 4V: वेरिएंट और कीमत

लेटेस्ट हीरो XPulse 200 4V बाजार में दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड (Standard) और प्रो (Pro) में उपलब्ध है. XPulse 200 4V के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और प्रो वेरिएंट की 1.51 लाख रुपये है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Hero Motocorp