scorecardresearch

हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 160R 4V को भारत में किया लॉन्च, 4 सेकेंड में 60 kmph का रफ्तार, Apache RTR 160 4V, Pulsar N160 से मुकाबला

2023 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने अपडेटेड Xtreme 160R को भारत में पेश कर दिया है.

2023 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने अपडेटेड Xtreme 160R को भारत में पेश कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
new-her-xtreme-160r-1

2023 Hero Xtreme 160R 4V: बाजार में इसका मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160 से होगा.

2023 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने अपडेटेड Xtreme 160R को भारत में पेश कर दिया है.  2023 Hero Xtreme 160R 4V को भारत में 1.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसमें कॉस्मेटिक और मैकेनिकल सहित अपने पिछले गाड़ियों के मुकाबले कई अपडेट मिलते हैं. नई Hero Xtreme 160R 4V की वेरियंट के आधार पर कीमतें नीचे दी गई हैं.

2023 Hero Xtreme 160R 4V: प्राइस

नया 2023 Hero Xtreme 160R 4V तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है: स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो. इसकी कीमत 1.27 लाख रुपये से लेकर 1.37 लाख रुपये है. गाड़ी के लिए बुकिंग अब खुली है और डिलीवरी जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली है. बाजार में इसका मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160 से होगा.

Advertisment

2023 Hero Xtreme 160R 4V: क्या है नया?

हीरो मोटोकॉर्प के नए Xtreme 160R 4V को पुराने मॉडल के मुकाबले कई अपडेट मिले हैं. यह री-डिजाइन किए गए ऑल-एलईडी हेडलैंप, अपडेटेड स्विचगियर, विस्तारित टैंक श्राउड्स, सिंगल/स्प्लिट सीट सेटअप को सपोर्ट करता है. मोटरसाइकिल में टॉप-स्पेक प्रो वैरिएंट पर केवाईबी से नए अपसाइड-डाउन (यूएसडी) फ्रंट फोर्क्स देखने को मिलते हैं और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है.

Also Read: Golden Rules of Equity: बाजार में उतार चढ़ाव के बीच अपनाएं इक्विटी में निवेश का गोल्डेन रूल, लंबी अवधि में बढ़ेगी दौलत

2023 Hero Xtreme 160R 4V: इंजन और गियरबॉक्स

2023 Hero Xtreme 160R को शक्ति देना एक 163cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है जिसे अब चार-वाल्व हेड मिलता है. यह मोटर 16.6 bhp और 14.6 Nm का पीक टॉर्क देता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज मोटरसाइकिल होने का दावा किया जाता है और यह 4.41 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

Pulsar Tvs Apache Hero Motocorp