scorecardresearch

2023 Honda Activa 125 भारत में लॉन्च, कीमत 78920 रुपये, Suzuki Access 125 और Hero Maestro Edge से टक्कर

2023 Honda Activa 125 launched: 2023 होंडा एक्टिवा 125 को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 78,920 रुपये से लेकर 88,093 रुपये तक है.

2023 Honda Activa 125 launched: 2023 होंडा एक्टिवा 125 को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 78,920 रुपये से लेकर 88,093 रुपये तक है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
honda

2023 Honda Activa 125 launched: Honda Activa 125 में अब स्मार्ट की सिस्टम के साथ रेंज-टॉपिंग H-स्मार्ट वैरिएंट मिलता है जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ फीचर शामिल हैं.

2023 Honda Activa 125 launched: Honda Motorcycle & Scooter India (एचएमएसआई) ने अपडेटेड एक्टिवा 125 (Activa 125) को पेश किया है. 2023 होंडा एक्टिवा 125 को भारत में 78,920 रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसमें नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए OBD-2 इंजन और H-Smart key सहित कुछ नई सुविधाएं मिलती हैं.

इन गाड़ियों से होगी टक्कर

2023 होंडा एक्टिवा 125 को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 78,920 रुपये से लेकर 88,093 रुपये तक है. हालिया अपडेट के साथ, एक्टिवा 125 को एक्स्ट्रा सुविधाओं के साथ एक नया एच-स्मार्ट वेरिएंट मिलता है, जो कि होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर - एक्टिवा 6जी में पहली बार देखा गया था. Activa 125 अन्य 125cc स्कूटरों को टक्कर देगी, जिसमें Suzuki Access 125, Hero Maestro Edge इत्यादि शामिल हैं.

Advertisment

Fujiyama ने 5 मॉडल के ई-स्कूटर किए लॉन्च, कीमत 49,499 रुपये से शुरू, चेक करें डिटेल

2023 होंडा एक्टिवा 125: क्या मिलेगा नया?

Honda Activa 125 में अब स्मार्ट की सिस्टम के साथ रेंज-टॉपिंग H-स्मार्ट वैरिएंट मिलता है जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ फीचर शामिल हैं. इसमें एक इम्मोबिलाइज़र भी देखने को मिलता है. Honda ने अपने इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया है और डैश पर MID अब टोटल ट्रिप, क्लॉक, इको इंडिकेटर और अन्य ईंधन दक्षता से संबंधित जानकारी दिखाता है. 2023 Honda Activa 125 को पॉवर देना एक 123.97cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 6,250 RPM पर 8.19 bhp और 5,000 RPM पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन अब नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए OBD-2 अनुरूप है जो इस साल अप्रैल से लागू होगा और E20 ईंधन पर भी चल सकता है.

Apple iPhone 15: सितंबर में लॉन्च होगा आईफोन 15! चेक करें कैमरा, बैटरी समेत सभी फीचर

कंपनी का क्या है कहना?

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया में ऑपरेटिंग ऑफिसर, योगेश माथुर का कहना है कि एच-स्मार्ट के साथ 2023 एक्टिवा 125 का लॉन्च हमारे ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है. उन्नत तकनीक के साथ, हमारा लक्ष्य एक बेहतर प्रोडक्ट प्रदान करना है जो हमें प्रतिस्पर्धा से अलग करता है और हमारे व्यवसाय के विकास को गति देता है.

Honda Activa 125 Honda Cars India