/financial-express-hindi/media/post_banners/YXVZM2RgEYohMmq8BwUA.jpg)
2023 Honda CB300F: होंडा की यह बाइक डीलक्स प्रो (Deluxe Pro) वैरिएंट में उपलब्ध होगी. (Express Photo)
2023 Honda CB300F Street Fighter Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्ट्रीट फाइटर - 2023 Honda CB300F से पर्दा हटा दिया है. लेटेस्ट स्ट्रीट फाइटर का स्पोर्टी लुक 'इंटरनेशनल बिग बाइक' (International big bike)डिज़ाइन से मिलता जुलता है. लेटेस्ट बाइक 2023 Honda CB300F की कीमत 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Honda CB300F: इंजन
होंडा की नई स्ट्रीटफाइटर नए एमीशन मानक OBD-II A के अनुरुप है. लेटेस्ट होंडा CB300F में 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 293cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 18 kW (24.13 hp) का पावर और 25.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Honda CB300F: नई बाइक की खूबियां
ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से देखें तो नई होंडा CB300F को सफर के दौरान नियंत्रित करने के लिए फ्रंट और रियर साइड में डुअल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसमें होंडा का सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) भी मिलता है. आरामदायक सफर हो उस लिहाज से सस्पेंशन एक्टिविटी के लिए नई बाइक में गोल्डेन USD फ्रंट फॉर्क और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक दिए गए है.आधुनिक तकनीक से तैयार किए गए नई होंडा CB300F स्ट्रीट फाइटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है. इसके अलावा इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम, वॉयस कंट्रोल सिस्टम जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं.
Honda CB300F: कीमत और वेरिएंट
होंडा की लेटेस्ट स्ट्रीट फाइटर बाजार नें 3 कलर वेरिएंट- स्पोर्ट्स रेड (Sports Red), मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक (Mat Marvel Blue Metallic) और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक (Mat Axis Grey Metallic) में उपलब्ध है. होंडा CB300F की कीमत 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. होंडा की यह बाइक डीलक्स प्रो (Deluxe Pro) वैरिएंट में उपलब्ध होगी. हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में होंडा SP160 बाइक पेश की थी. यह बाइज दो वेरिएंट्स- सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क में उपलब्ध है.