scorecardresearch

2023 Honda CB300R: नई होंडा स्पोर्ट्स रोडस्टर लॉन्च, कीमत 2.40 लाख, इंजन, फीचर समेत हर डिटेल

New Honda CB300R Bike: दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी HMSI ने अपनी नई होंडा CB300R को 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया.

New Honda CB300R Bike: दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी HMSI ने अपनी नई होंडा CB300R को 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Updated Honda CB300R | New Honda CB300R | 2023 Updated Honda CB300R | New Sports Bike | Sports Bike | Sports Roadster

Updated Honda CB300R: देश में किसी भी होंडा बिगविंग शोरूम से नई होंडा CB300R स्पोर्ट्स रोडस्टर के लिए बुकिंग करा सकते हैं. (Express Photo)

2023 Honda CB300R Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी अपडेटेड होंडा CB300R (2023 Honda CB300R) को लॉन्च किया. नई बाइक की कीमत 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. नियो-रेट्रो स्पोर्ट्स कैफे रोडस्टर (neo-retro sports cafe roadster) में नए एमीशन मानक OBD2 के अनुरूप इंजन लगा है. देश भर के सभी होंडा बिगविंग (Honda BigWing) शोरूम पर नई होंडा CB300R स्पोर्ट्स रोडस्टर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है.

2023 Honda CB300R : इंजन और गियरबॉक्स

अपडेटेड होंडा CB300R में पावर जनरेशन के लिए 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 286cc का इंजन मिलता है. पहले की तुलना में यह इंजन अब अपडेटेड एमीशन मानक (OBD2) से लैस है इसी के चलते होंडा की नई स्पोर्ट्स रोडस्टर पर्यावरण के अधिक अनुकूल है. स्लिप और असिस्ट क्लच द्वारा समर्थित 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इसका इंजन 30.7 bhp पावर और 27.5 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बाइक का वजन 146 किलोग्राम है. नई होंडा CB300R अपने सेगमेंट में सबसे हल्की बाइक है.

Advertisment

Also Read: Acer के पहले ई-स्कूटर से उठा पर्दा, फुल चार्ज पर चलेगा 80 किमी, कीमत, फीचर समेत डिटेल

2023 Honda CB300R : फीचर्स

अपडेटेड होंडा CB300R रोडस्टर की डिजाइन में बदलाव नहीं की गई है. नई बाइक प्रीमियम होंडा CB1000R के जैसी ही है.लुक की बात करें तो इसमें राउंड एलईडी हेडलाइट, दमदार फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीटें और अपस्वेप्ट डबल बैरल एग्जॉस्ट मिलते हैं. फीचर के लिहाज से देखें तो होंडा के इस अपडेटेड स्पोर्ट्स रोडस्टर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग दिए गए हैं. इसके अलावा नई बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (emergency stop signal) और हेजार्ड लाइट स्विच (hazard light switch) जैसे फीचर जोड़े गए हैं.

Also Read: OnePlus Open देश में 19 अक्टूबर को होगा लॉन्च, कितनी कीमत में आएगा नया फोल्डेबल फोन, कब से बिक्री होगी शुरू?

कंपनी अपडेटेड होंडा CB300R को दो कलर विकल्प- पर्ल स्पार्टन रेड (Pearl Spartan Red) और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक (Matte Massive Grey Metallic) में पेश कर रही है. नई बाइक के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें सस्पेंशन सेटअप में 41 मिमी का यूएसडी फ्रंट फोर्क्स (USD front forks) और रियर एंड पर एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर (adjustable mono-shock absorber) शामिल है. ब्रेकिंग के लिए नई होंडा CB300R में फ्रंट वाले हिस्से में 296 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर वाले हिस्से में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और मदद के लिए डुअल चैनल एबीएस जैसे स्टैंडर्स फीचर जोड़े गए हैं.

Honda Motorcycles