/financial-express-hindi/media/post_banners/vYQtmQfqZVRjmxq9U1Ia.jpg)
2023 Honda Shine 125: अगर आपको सस्ती मगर शानदार गाड़ी की तलाश है तो ये मोटरसाइकिल आपके लिए बेस्ट हो सकती है. (File Photo)
2023 Honda Shine 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में अपडेटेड शाइन 125 पेश कर दी है. 2023 होंडा शाइन 125 को भारत में 79,800 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ये गाड़ी पावरफुल OBD2-कंप्लेंट इंजन से लैस है. उम्मीद है कि HMSI होंडा शाइन के इस नए वर्जन से मास सेगमेंट की गाड़ियों की लिस्ट में अपना दबदबा और बढ़ाएगी. अगर आपको सस्ती मगर शानदार गाड़ी की तलाश है तो ये मोटरसाइकिल आपके लिए बेस्ट हो सकती है.
2023 Honda Shine 125: प्राइस
नई 2023 होंडा शाइन 125 फ्रंट ड्रम और डिस्क ब्रेक विकल्पों के साथ दो वेरिएंट में पेश की गई है. इनकी कीमत 79,800 रुपये और 83,800 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है. यह 125cc प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर 125, हीरो सुपर स्प्लेंडर, बजाज पल्सर 125, आदि को टक्कर देती है.
Also Read: नई या पुरानी कार खरीदने को लेकर हैं कनफ्यूज? पहले कर लें इन पहलुओं पर विचार
2023 Honda Shine 125: इंजन और गियरबॉक्स
2023 Honda Shine 125 में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह अब OBD2-कंप्लेंट इंजन से लैस है और मोटर 11 Nm के पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अग्रणी, ब्रांड शाइन की सफलता हमारे ग्राहकों के प्यार और विश्वास का प्रमाण है. नई 2023 शाइन 125 को लेकर मुझे विश्वास है, यह अपने सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क बनाएगा और हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा.”
Written by Shakti Nath Jha